विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2016

खुशखबरी : निष्क्रिय भविष्य निधि खातों पर भी मिलेगा ब्याज, 9.70 करोड़ लोगों को होगा फायदा

खुशखबरी : निष्क्रिय भविष्य निधि खातों पर भी मिलेगा ब्याज, 9.70 करोड़ लोगों को होगा फायदा
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
हैदराबाद: केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को कहा कि सरकार जल्द ही निष्क्रिय पड़े भविष्य निधि खातों पर 8.8 प्रतिशत ब्याज चुकाने के लिए सेवानिवृत्ति कोष निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) को अधिकृत करने के लिए अधिसूचना जारी करेगी.

दत्तात्रेय ने कहा कि निष्क्रिय खातों पर 2011 से ब्याज नहीं दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली के दिशानिर्देशों के अनुरूप हमने ऐसे खातों पर भी ब्याज देने का निर्णय किया है ताकि उन्हें परिचालन में लाया जा सके.

उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इसकी अधिसूचना एक हफ्ते के भीतर जारी की जाएगी. इससे करीब 9.70 करोड़ श्रमिकों या कर्मचारियों को लाभ होगा. यह उनके लिए दिवाली के उपहार की तरह है. मंत्री ने कहा कि अधिकारियों ने देशभर में ऐसे 42,000 करोड़ खातों की पहचान की है. गौरतलब है कि भविष्य निधि खाते में तीन साल तक कोई अंशदान नहीं किए जाने पर वह ‘निष्क्रिय खाता’ हो जाता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएफ एकाउंट, भविष्‍य निधि खाता, निष्क्रिय भविष्य निधि खाते, पीएफ पर ब्‍याज, ईपीएफओ, बंडारू दत्तात्रेय, PF Accounts, Inoperative PF Accounts, PF Interest, Provident Fund Interest Rate, Bandaru Dattatreya, EPFO