विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2021

Gold Price Today on 17th June : एक महीने के निचले स्तर पर सोना, हुआ इतना सस्ता, चांदी में उछाल

Gold Silver Price, 17th June, 2021: सोना अपने चार हफ्तों से ज्यादा के निचले स्तर पर चल रहा है. सोना 49,000 के नीचे ट्रेड कर रहा है. धातु अपने रिकॉर्ड हाई से 7,000 के आसपास सस्ता चल रहा है. वहीं, चांदी में उछाल देखी जा रही है.

Gold Price Today on 17th June : एक महीने के निचले स्तर पर सोना, हुआ इतना सस्ता, चांदी में उछाल
Gold Price Today : सोने के दामों में मामूली नुकसान, चांदी उछली.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Updates : बुलियन मार्केट में पिछले कुछ दिनों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. सोने के दामों में पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट आई है, वहीं चांदी के दाम उछले हैं. वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 48 रुपये गिर कर 47,814 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. पिछले दिन सोना 47,862 पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी में 340 रुपये के उछाल के साथ इसकी कीमत 70,589 रुपये प्रति किलोग्राम पर ठहरी थी. पिछले सत्र में चांदी का बंद भाव 70,249 पर था.

सोना अपने चार हफ्तों से ज्यादा के निचले स्तर पर चल रहा है. सोना 49,000 के नीचे ट्रेड कर रहा है. धातु अपने रिकॉर्ड हाई से 7,000 के आसपास सस्ता चल रहा है.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 48,397
995-  48,203
916- 44,332
750- 36,298
585- 28,312
सिल्वर 999- 71,393

22kt और 24kt सोने के दाम

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,840, 8 ग्राम पर 38,720, 10 ग्राम पर  48,400 और 100 ग्राम पर 4,84,000 चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 47,400 पर बिक रहा है.

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 47,490 और 24 कैरेट सोने की कीमत 51,590 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 47,400 और 24 कैरेट सोना 48,400 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,830 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 50,440 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,740 और 24 कैरेट 49,890 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 71,500 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 71,500 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 76,400 रुपए प्रति किलो है.

वायदा कीमतों में तेजी

आखिरी कारोबारी सत्र में दोनों ही धातुओं की वायदा कीमतों में तेजी देखी गई है. मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 123 रुपये की तेजी के साथ 48,547 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 123 रुपये यानी 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,547 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 10,699 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

वहीं, चांदी की कीमत 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,658 रुपये प्रति किलो हो गई. जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 410 रुपये यानी 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,658 रुपये प्रति किलो हो गया. इस वायदा अनुबंध में 10,786 लॉट के लिये सौदे किये गये.

(भाषा से इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com