विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2014

कोच्चि एयरपोर्ट पर यात्री से एक किलो सोना जब्त

कोच्चि:

सीमा शुल्क अधिकारियों ने कोच्चि हवाई अड्डे पर पहुंचे एक यात्री के पास से 28.31 लाख रुपये मूल्य का एक किलोग्राम सोना जब्त किया, जिसे उसने मौजे में छिपा कर रखा था।

अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई के जॉन मोहम्मद ने मौजे के अंदर सोने को छिपाकर रखा था। यह सोना बिस्कुट के रूप में था, जिसे दो टुकड़ों में काटकर रखा गया था।

उन्होंने बताया कि मोहम्मद सिंगापुर की संक्षिप्त यात्रा पर गया हुआ था और वह सोने का आयात करने का पात्र नहीं था। अधिकारियों ने बताया कि यात्री टाइगर एयरलाइंस से आया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोने की तस्करी, सोना जब्त, कोच्चि एयरपोर्ट, Gold Smuggling, Gold Recovered, Kochi Air Port
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com