विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2020

सोना हो गया थोड़ा और सस्ता, चांदी के भाव में भी गिरावट, जानिए क्या हैं नई कीमतें...

कमजोर वैश्विक रुख तथा रुपये की विनिमय दर में तेजी के साथ साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 80 रुपये टूटकर 39,719 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.

सोना हो गया थोड़ा और सस्ता, चांदी के भाव में भी गिरावट, जानिए क्या हैं नई कीमतें...
सोने और चांदी के भाव में गिरावट
नई दिल्ली:

कमजोर वैश्विक रुख तथा रुपये की विनिमय दर में तेजी के साथ साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 80 रुपये टूटकर 39,719 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने मंगलवार को यह कहा. मूल्यवान धातु पिछले दिन 39,799 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘कमजोर वैश्विक रुख के साथ डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने के साथ दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 80 रुपये नीचे आया.'' चांदी की कीमत भी 734 रुपये टूटकर 35,948 रुपये किलो पर आ गयी.

कोरोना का कहर : 2000 रुपये टूटा सोना, 6000 से ज्यादा लुढ़की चांदी

पिछले कारोबार में यह 36,682 रुपये किलो पर बंद हुआ था. उन्होंने कहा कि निवेशकों ने शेयरों में हुए नुकसान की भरपाई के लिये सोने में मुनाफावसूली की जिससे मूल्यवान धातु के भाव में नरमी आयी.अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव घटकर 1,483 प्रति औंस रहा जबकि चांदी की कीमत 12.53 डॉलर प्रति औंस रही.

VIDEO: डीआरआई ने बरामद किया 66 किलो सोना, चार तस्कर गिरफ्तार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com