
आम आदमी पार्टी ने घोषणापत्र में गोवा में पांच महिला थाने बनाने का वादा किया है...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'आप' के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार एल्विस गोम्स ने घोषणापत्र जारी किया
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि सामुदायिक न्याय केंद्रों की स्थापना की जाएगी
चुनावी घोषणापत्र में गोवा में पांच महिला थाने बनाने का वादा भी किया गया
'आप' की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार एल्विस गोम्स ने घोषणापत्र को जारी किया, जिसमें कहा गया है, "तटों पर महिलाओं के लिए महिला लाइफगार्ड, चेंजिग कक्ष और शौचालयों को सुनिश्चित किया जाएगा..." महिलाओं के लिए गरिमा का ऐलान करते हुए पार्टी ने कहा कि सामुदायिक न्याय केंद्रों की स्थापना की जाएगी, ताकि परामर्श के लिए सुरक्षित, सुलभ और गरिमापूर्ण मंच तथा निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध हो पाए.
आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में तटीय राज्य में पांच महिला थाने बनाने का वादा भी किया.
पार्टी ने हफ्ते के सातों दिन और 24 घंटे विश्वस्तरीय बस सेवा, निःशुल्क वाई-फाई ज़ोन, निःशुल्क साफ पानी, और बिजली के बिल को 50 फीसदी तक कम करने का आश्वासन दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गोवा विधानसभा चुनाव 2017, एल्विस गोम्स, आम आदमी पार्टी, आप का चुनावी घोषणापत्र, विधानसभा चुनाव 2017, Goa Assembly Polls 2017, Khabar Assembly Polls 2017, Assembly Elections 2017, AAP Election Manifesto, Aam Aadmi Party