विवादित बयानों के लिए हमेशा चर्चित रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को फिर कुछ ऐसा कह दिया जिस पर विवाद शुरू हो गया है. उन्होंने बहुत तीखी टिप्पणी करते हुए गांधी परिवार को निशाना बनाया है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि ''उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता, कोई देशभक्त नहीं बनता. देशभक्त होने के लिए रगों में शुद्ध हिंदुस्तानी रक्त चाहिए.'' बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने कहा है कि "वीर सावरकर तो सच्चे देशभक्त थे.''
बिहार के बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने किसी का नाम लिए बिना गांधी परिवार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट में कहा है कि ''वीर सावरकर तो सच्चे देशभक्त थे...उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता, कोई देशभक्त नहीं बनता..देशभक्त होने के लिए रगों में शुद्ध हिंदुस्तानी रक्त चाहिए. वेश बदलकर बहुतों ने हिंदुस्तान को लूटा है अब यह नहीं होगा.''
गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एवं उनकी बेटी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की तस्वीर भी लगाई है. उन्होंने लिखा है कि ''यह तीनों कौन हैं?? क्या यह तीनों देश के आम नागरिक हैं??''
वीर सावरकर तो सच्चे देशभक्त थे...उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता ,कोई देशभक्त नहीं बनता..देशभक्त होने के लिए रगों में शुद्ध हिंदुस्तानी रक्त चाहिए।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) December 14, 2019
वेश बदलकर बहुतों ने हिंदुस्तान को लूटा है अब यह नहीं होगा।
यह तीनों कौन है ??क्या यह तीनों देश के आम नागरिक हैं?? pic.twitter.com/NTBzJhCXDI
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज एक रैली में कहा था कि, ''कल मुझसे बीजेपी के लोग माफी मांगने के लिए कह रहे थे. भाइयो-बहनो लेकिन मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, मेरा नाम राहुल गांधी है. मर जाऊंगा लेकिन माफी नहीं मागूंगा.'' राहुल गांधी का इशारा दिवंगत हिंदूवादी नेता विनायक दामोदर सावरकर द्वारा 14 नवंबर 1913 को ब्रिटिश सरकार को लिखे गए माफी पत्र की तरफ था, जिसे उन्होंने अंडमान की सेलुलर जेल में कारावास के दौरान लिखा था. गौरतलब है कि राहुल के 'रेप इन इंडिया' कहने पर संसद में भारी बवाल हुआ था. इस टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने शिकायत भी दर्ज कराई है. राहुल गांधी से इस बयान पर माफी मांगने की मांग की गई है.
बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने उक्त ट्वीट के जरिए राहुल गांधी के आज के बयान का जवाब दिया और गांधी परिवार को विदेशी ठहराने की कोशिश की.
राहुल गांधी की 'रेप इन इंडिया' वाली टिप्पणी को लेकर BJP ने दर्ज कराई शिकायत
राहुल गांधी ने आज हुई रैली में पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, ''इस देश का सबसे ज्यादा नुकसान किसी और ने नहीं बल्कि प्रधानमंत्री ने किया. पिछले पांच साल में नरेंद्र मोदी ने अडानी को 50 कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं. देश के एयरपोर्ट पकड़ा दिए. ये कॉन्ट्रैक्ट क्यों दिए. एक लाख 40 हजार करोड़ रुपये, 15-20 लोगों का कर्ज माफ किया है.''
राहुल गांधी की 'रेप इन इंडिया' बयान पर भड़कीं स्मृति ईरानी, सोनिया गांधी को दी ये नसीहत
VIDEO : राहुल के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर संसद में जमकर हंगामा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं