विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2016

गिलगिट-बाल्टिस्तान के नेता ने माधव से मुलाकात की, विधायी गुंजाइश की बात की

गिलगिट-बाल्टिस्तान के नेता ने माधव से मुलाकात की, विधायी गुंजाइश की बात की
राम माधव (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: गिलगिट-बाल्टिस्तान के एक नेता ने अमेरिका में भाजपा महासचिव राम माधव से मुलाकात की और जम्मू-कश्मीर के इस हिस्से के लोगों के लिए विधायी गुंजाइश बनाने में मदद की मांग की. दोनों वरिष्ठ नेताओं ने क्षेत्र में धार्मिक स्वतंत्रता और अधिकारों के उल्लंघन की चर्चा की.

बैठक के दौरान माधव और गिलगिट-बाल्टिस्तान नेशनल कांग्रेस के निदेशक सेंगे सेरींग ने कश्मीर दुविधा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जिसमें क्षेत्र में जारी राजनीतिक विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया.

सेरींग ने माधव के साथ बैठक के बाद कहा कि संवैधानिक अधिकारों के अभाव के चलते गिलगिट-बाल्टिस्तान का परेशानी झेलना जारी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गिलगिट-बाल्टिस्तान, राम माधव, जम्मू-कश्मीर, सेंगे सेरींग, Senge Sering, Gilgit-Baltistan, Ram Madhav, Jammu-Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com