रोहतक:
बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने रोहतक में कहा कि जब तक धर्मांतरण के खिलाफ़ कानून नहीं बनता तब तक घर वापसी का कार्यक्रम चलता रहेगा।
रोहतक में विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित एक सम्मेलन में उन्होंने ये बयान दिया। योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद सियासी बयानबाजी तेज़ हो गई है। विपक्षी पार्टियां अब उन पर निशाना साध रही है। साथ ही आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर जल्द बनाने की बात कही। देश में एक समान नागरिक संहिता की वकालत भी की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं