गीता फोगट (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:
अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवान गीता फोगट को हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल ने मंगलवार को राज्य के पुलिस विभाग में पुलिस उपाधीक्षक पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्रिमंडल ने गृह विभाग के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है.
राज्य पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, 'वह स्नातक हैं और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2010 में दिल्ली में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक भी जीता था.'
मंत्रिमंडल ने पर्वतारोही राम लाल को खेल कोटा से अवर निरीक्षक बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी. पहले भी हरियाणा के अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के पेशेवर खिलाड़ियों को हरियाणा पुलिस और राज्य सरकार में नौकरियां दी गई हैं, जिसमें लंदन ओलम्पिक-2012 में कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदर सिंह भी शामिल हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
राज्य पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, 'वह स्नातक हैं और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2010 में दिल्ली में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक भी जीता था.'
मंत्रिमंडल ने पर्वतारोही राम लाल को खेल कोटा से अवर निरीक्षक बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी. पहले भी हरियाणा के अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के पेशेवर खिलाड़ियों को हरियाणा पुलिस और राज्य सरकार में नौकरियां दी गई हैं, जिसमें लंदन ओलम्पिक-2012 में कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदर सिंह भी शामिल हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गीता फोगट, महिला पहलवान, हरियाण सरकार, हरियाणा पुलिस, डीएसपी, Geeta Phogat, Geeta Phogat DSP, Woman Wrestler, Haryana Government, Haryana Police, DSP