विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2016

भारत-बांग्लादेश के बीच तेल व गैस पाइपलाइन बिछेगी : धर्मेंद्र प्रधान

भारत-बांग्लादेश के बीच तेल व गैस पाइपलाइन बिछेगी : धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (फाइल फोटो)
कोलकाता: केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को कहा कि भारत ऊर्जा क्षेत्र में पारस्परिक सहयोग बढ़ाने के लिए बांग्लादेश के साथ मिलकर तेल और गैस पाइपलाइन बिछाने की योजना पर काम कर रहा है.

प्रधान ने पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाय) शुरू करने के मौके पर संवाददाताओं से कहा कि उनकी बांग्लादेश की हालिया यात्रा के दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से ऊर्जा सहयोग के मुद्दे पर सफल बातचीत हुई थी.

प्रधान ने कहा, 'पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) ने तेल और प्राकृतिक गैस की आपूर्ति के लिए हल्दिया के रास्ते पश्चिम बंगाल में स्थित कोंतई से भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित दत्तापुलिया तक पाइपलाइन बिछाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.'

उन्होंने कहा, 'हमने अपने बांग्लादेश के दोस्तों के साथ बातचीत की है और वे पाइपलाइन को बांग्लादेश तक ले जाने के लिए तैयार हैं. पाइपलाइन को सिलिगुढ़ी के रास्ते भारत वापस लाने के लिए भी बातचीत जारी है.'

उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश के साथ ऊर्जा सहयोग की दिशा में काफी कुछ हो रहा है. मेरी हालिया यात्रा के दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री और उनके ऊर्जा मंत्री से काफी सफल बातचीत हुई थी. हमने उन्हें डीजल की आपूर्ति शुरू कर दी है और अब प्राकृतिक गैस की भी आपूर्ति की योजना है.'

मंत्री ने यह भी कहा कि बांग्लादेश को डीजल की आपूर्ति कर रही असम स्थित नुमालीगढ़ रिफाइनरी से भी पाइपलाइन बिछाने की योजना बनाई जा रही है.

प्रधान ने कहा, 'बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की बाद में भारत की यात्रा पर आने की योजना है, लेकिन उनसे पहले बांग्लादेश के मेरे समकक्ष भारत आएंगे. हम साथ मिलकर और ऊर्जा सहयोग का मार्ग प्रशस्त करेंगे, ताकि भारत और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री इस मामले में और करार कर सकें.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com