
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीड़िता की सहपाठिनों का आरोप है कि पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले को दबाने की कोशिश की, और हंगामे के बाद ही मामला दर्ज किया गया। चारों आरोपी फिलहाल फरार हैं।
राज्य के एकमात्र महिला विश्वविद्यालय के विधि विभाग की छात्राओं के मुताबिक उनकी एक सहपाठी के साथ विश्वविद्यालय के होस्टल के मेस में काम करने वाले अमित व उसके तीन और साथियों ने गैंगरेप किया है, और पुलिस व विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामला दबाने की कोशिश की है, लेकिन हम आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। इन छात्राओं के मुताबिक पहले भी लड़कियों के साथ इस तरह के मामले होते रहते हैं।
बताया जाता है कि प्रथम वर्ष की छात्रा 16 मई को देर शाम विश्वविद्यालय के बाहर पुस्तकालय से होस्टल वापस आ रही थी, तभी अमित सफेद रंग की एक स्कॉर्पियो गाड़ी में आया और जबरदस्ती छात्रा को कार में घसीट लिया। इसके बाद अमित और उसके साथियों ने छात्रा को खेतों में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। छात्राओं का आरोप है कि सूचना दिए जाने के बाद होस्टल वार्डन ने कहा कि ऐसे छोटे-मोटे मामले होते रहते हैं, इसलिए पुलिस में जाने का कोई फायदा नहीं है। लेकिन बृहस्पतिवार को छात्राओं के हंगामे की वजह से जब मामला तूल पकड़ता दिखा, तो खानपुर में ही स्थित महिला थाने की पुलिस ने अमित और उसके तीन साथियों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी फिलहाल फरार हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भगत फूलसिंह महिला विश्वविद्यालय, हरियाणा में गैंगरेप, छात्रा से गैंगरेप, सामूहिक बलात्कार, Gang Rape In Haryana, Gang Rape In Sonepat, सोनीपत में गैंगरेप