विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2023

Ganesh Chaturthi 2023: कहीं बनी है बिस्कुट से मूर्ति, तो कहीं चंद्रयान पर सवार हैं 'बप्‍पा', देखें फोटो

Ganesh Chaturthi 2023 Photos: गणपति का स्‍वागत करने के लिए देशभर में उत्‍साह देखने को मिल रहा है. ऊंची से ऊंची मूर्तियां, बिस्‍कुट से बनी प्रतिमाएं इन दौरान काफी पसंद की जा रही हैं.

Ganesh Chaturthi 2023: कहीं बनी है बिस्कुट से मूर्ति, तो कहीं चंद्रयान पर सवार हैं 'बप्‍पा', देखें फोटो
Ganesh Chaturthi 2023: आज देशभर में गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. फोटो: पीटीआई
नयी दिल्‍ली:

आज हर जगह गणेश उत्‍सव की धूम है. बाजारों से लेकर घरों, गलियों सभी जगहों पर गणेश जी की मूर्ति स्‍थापना की तैयारियां हो रही हैं. लाइटों, झालरों की रौनक देखते ही बन रही है. पर इस बार गणेश चतुर्थी के दौरान जो एक चीज सबका ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है वह है गणेश जी की भिन्‍न-भिन्‍न प्रकार की प्रतिमाएं. इस साल चंद्रयान-3 की थीम वाले गणपति कई जगह नजर आ रहे हैं, इसके अलावा ऊंची से ऊंची मूर्तियां, बिस्‍कुट से बनी प्रतिमाएं भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं. आइए नजर डालते हैं ऐसी खास प्रतिमाओं पर, जो इस गणेश चतुर्थी पर अपने अनोखे स्‍टाइल के लिए केंद्र में आ गई हैं.

चेन्नई में गणेश की मूर्ति काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां गणेश चतुर्थी उत्सव के लिए कम से कम 5,000 बिस्किट पॉकेट का इस्‍तेमाल करके एक इको-फ्रेंडली गणेश की मूर्ति बनाई गई है.

चेन्नई में गणेश की मूर्ति काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां गणेश चतुर्थी उत्सव के लिए कम से कम 5,000 बिस्किट पॉकेट का इस्‍तेमाल करके एक इको-फ्रेंडली गणेश की मूर्ति बनाई गई है.
Photo Credit: पीटीआई

यह भी पढ़ें: भारत में गणेश चतुर्थी मनाने के लिए ये 4 जगहें हैं सबसे बेस्ट, यहां देखिए लिस्ट 

चंद्रयान -3 की सफलता का जश्‍न आज भी मनाया जा रहा है. चेन्नई में गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान चंद्रयान -3 अंतरिक्ष यान मॉडल का पंडाल बनाया गया है. जिसके अंदर भगवान गणेश की मूर्ति रखी गई है.

चंद्रयान -3 की सफलता का जश्‍न आज भी मनाया जा रहा है. चेन्नई में 'गणेश चतुर्थी' उत्सव के दौरान चंद्रयान -3 अंतरिक्ष यान मॉडल का पंडाल बनाया गया है. जिसके अंदर भगवान गणेश की मूर्ति रखी गई है.
Photo Credit: एएफपी

यह भी पढ़ें: Happy Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी पर लंच में ट्राई करें ये 7 डिशेज और बप्पा के दिन को बनाएं और खास 

भोपाल में गणेश चतुर्थी उत्सव के लिए एक पंडाल में भगवान गणेश की चंद्रयान-3 थीम वाली मूर्ति स्‍थापित की गई है.

भोपाल में गणेश चतुर्थी उत्सव के लिए एक 'पंडाल' में भगवान गणेश की चंद्रयान-3 थीम वाली मूर्ति स्‍थापित की गई है.
Photo Credit: पीटीआई

यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी पर महाराष्ट्रीयन लुक करना चाहती हैं कैरी तो इन सेलिब्रिटीज को करिए फॉलो

चेन्नई में गणेश चतुर्थी फेस्टिवल के लिए गणेश जी की 37 फीट ऊंची मूर्ति लगाई गई है.

चेन्नई में 'गणेश चतुर्थी' फेस्टिवल के लिए गणेश जी की 37 फीट ऊंची मूर्ति लगाई गई है.
Photo Credit: एएफपी

यह भी पढ़ें: मित्रों और रिश्तेदारों को इन संदेशों के साथ भेजें गणपति की शुभकामनाएं 

हैदराबाद में भी गणेश चतुर्थी उत्सव की धूम देखने को मिल रही है. यहां गणेश की 63 फीट ऊंची मूर्ति स्‍थापित की गई है.

हैदराबाद में भी 'गणेश चतुर्थी' उत्सव की धूम देखने को मिल रही है. यहां गणेश की 63 फीट ऊंची मूर्ति स्‍थापित की गई है.
Photo Credit: एएफपी

मुंबई में एक पंडाल भारत में हो रहे विकास की थीम पर सजाया गया है. दरअसल इंटीरियर डिजाइनर दीपक लवजीभाई मकवान हर साल मुंबई में गणेश चतुर्थी उत्सव के लिए अपने निवास पर गणपति स्‍थापित करते हैं.

मुंबई में एक 'पंडाल' भारत में हो रहे विकास की थीम पर सजाया गया है. दरअसल इंटीरियर डिजाइनर दीपक लवजीभाई मकवान हर साल मुंबई में गणेश चतुर्थी उत्सव के लिए अपने निवास पर गणपति स्‍थापित करते हैं.
Photo Credit: पीटीआई

चेन्नई में एक पंडाल में 1250 किलोग्राम वेट्टी वेरु से बनी भगवान गणेश की 42 फीट की मूर्ति रखी गई है.

चेन्नई में एक पंडाल में 1250 किलोग्राम वेट्टी वेरु से बनी भगवान गणेश की 42 फीट की मूर्ति रखी गई है.
Photo Credit: एएनआई

भगवान गणेश के जन्म के उपलक्ष्य में देशभर में गणेश चतुर्थी मनाई जाती है.

भगवान गणेश के जन्म के उपलक्ष्य में देशभर में गणेश चतुर्थी मनाई जाती है.

भुवनेश्वर में गणेश चतुर्थी पर स्कूली के छात्र भगवान गणेश की पूजा करते हुए नजर आए.

भुवनेश्वर में गणेश चतुर्थी पर स्कूली के छात्र भगवान गणेश की पूजा करते हुए नजर आए.

मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में कई गणेश उत्सव कमेटी स्‍पेशल थीम पर बड़े और हैवी डिजाइन वाले पंडाल लेकर आई हैं.

अमृतसर में गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर भगवान गणेश की मूर्ति घर ले जाने से पहले पूजा करते भक्त.

अमृतसर में गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर भगवान गणेश की मूर्ति घर ले जाने से पहले पूजा करते भक्त.

अमृतसर में धूमधाम से भक्‍त गणपति को अपने घर ले जा रहे हैं.

अमृतसर में धूमधाम से भक्‍त गणपति को अपने घर ले जा रहे हैं.

आपको बता दें कि इस त्‍योहार को विनायक चतुर्थी या गणेशोत्सव भी कहा जाता है, जो अनंत चतुर्दशी पर विस्तृत विसर्जन जुलूस के साथ खत्‍म होता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com