गजेंद्र चौहान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के नए अध्यक्ष गजेंद्र चौहान ने सोमवार को कहा कि समस्या के समाधान के लिए विद्यार्थियों को भूख हड़ताल का रास्ता अख्तियार न कर वार्ता का रुख अपनाना चाहिए।
एफटीआईआई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता व अभिनेता गजेंद्र चौहान की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को लेकर गतिरोध और जारी हड़ताल सोमवार को 95वें दिन में प्रवेश कर गई। वहीं पुणे में स्थित इस संस्थान के विद्यार्थी 10 सितंबर से ही भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
गजेंद्र चौहान ने कहा, "भूख हड़ताल समस्या का समाधान नहीं है। मैं उनसे अपील करता हूं कि वे मंत्री या मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठकर वार्ता करें, केवल तभी समाधान निकलेगा।"
उन्होंने यह भी कहा, "मामले के समाधान के लिए मैं विद्यार्थियों से बातचीत करने का इच्छुक हूं।"
विद्यार्थियों का दावा है कि चौहान इस पद के काबिल नहीं हैं और उनकी नियुक्ति राजनीति से प्रेरित है। विद्यार्थियों ने मामले के समाधान के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित 190 प्रख्यात फिल्म निर्माताओं व कलाकारों से मामले में हस्तक्षेप की अपील की है।
एफटीआईआई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता व अभिनेता गजेंद्र चौहान की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को लेकर गतिरोध और जारी हड़ताल सोमवार को 95वें दिन में प्रवेश कर गई। वहीं पुणे में स्थित इस संस्थान के विद्यार्थी 10 सितंबर से ही भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
गजेंद्र चौहान ने कहा, "भूख हड़ताल समस्या का समाधान नहीं है। मैं उनसे अपील करता हूं कि वे मंत्री या मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठकर वार्ता करें, केवल तभी समाधान निकलेगा।"
उन्होंने यह भी कहा, "मामले के समाधान के लिए मैं विद्यार्थियों से बातचीत करने का इच्छुक हूं।"
विद्यार्थियों का दावा है कि चौहान इस पद के काबिल नहीं हैं और उनकी नियुक्ति राजनीति से प्रेरित है। विद्यार्थियों ने मामले के समाधान के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित 190 प्रख्यात फिल्म निर्माताओं व कलाकारों से मामले में हस्तक्षेप की अपील की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं