नई दिल्ली:
सियाचिन से लेकर दक्षिण चीन सागर तक हर जगह सेना के तीनों अंगों के जवान मंगलवार को योग करते दिखेंगे। यही नहीं, लाइन ऑफ कंट्रोल से लेकर थार के रेगिस्तान तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जवान योग के रंग में रंगे नजर आएंगे।
नौसेना के युद्धपोतों पर भी - चाहे वे समंदर में क्यों ना हों - नौसैनिक सुबह सबह योग करेंगे। ऐसे ही विमानवाहक पोत विराट पर नोसैनिक योग करते नजर आ रहे हैं।
सेना के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों के जवान भी अपने अपने इलाके में योग करते दिखेंगे। कोई भी इस मौके पर पीछे नहीं रहना चाहता है।
वैसे सेना में योग कोई नई बात नहीं है लेकिन सरकार की ओर से प्रोत्साहन मिलने से इसको और बल मिला है।
नौसेना के युद्धपोतों पर भी - चाहे वे समंदर में क्यों ना हों - नौसैनिक सुबह सबह योग करेंगे। ऐसे ही विमानवाहक पोत विराट पर नोसैनिक योग करते नजर आ रहे हैं।
सेना के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों के जवान भी अपने अपने इलाके में योग करते दिखेंगे। कोई भी इस मौके पर पीछे नहीं रहना चाहता है।
वैसे सेना में योग कोई नई बात नहीं है लेकिन सरकार की ओर से प्रोत्साहन मिलने से इसको और बल मिला है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं