विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2014

कथित रूप से पुलिस वाला बन चार लोगों ने महिला टीचर का अपहरण कर किया गैंगरेप

कथित रूप से पुलिस वाला बन चार लोगों ने महिला टीचर का अपहरण कर किया गैंगरेप
नागपुर:

पांच अज्ञात लोगों ने एक युवा शिक्षिका का कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। कथित रूप से पुलिसकर्मी के वेशभूषा में मौजूद इन आरोपियों ने नागपुर के कापसी फ्लाईओवर के पास पीड़िता को रोक लिया था।

पुलिस ने कहा कि यह घटना सोमवार की रात की है जब आरोपियों ने कलामाना के पास पीड़िता का उस समय अपहरण कर लिया जब वह अपने एक पुरुष मित्र के साथ मोटरसाइकिल पर बैठ कर जा रही थी। पुलिस की वेशभूषा बनाए आरोपियों ने जबरन उसे और उसके दोस्त को रोका और दोनों को पुलिस थाना ले जाने के बहाने से उन्हें एक एकांत जगह पर लेकर गए।

पुलिस ने कहा कि सोमवार को 21 वर्ष की इस महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने से पहले आरोपियों ने पीड़िता के पुरुष मित्र को बीच रास्ते में छोड़ दिया था।

घटना के बाद पीड़िता को उसके घर के नजदीक के किसी स्थान पर छोड़ दिया गया था।

पुलिस को संदेह है कि आरोपी पीड़िता के परिचित हो सकते हैं।

पुलिस ने इन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म के अपराध का मामला दर्ज कर लिया है जो कि अभी भी फरार हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नागपुर में गैंगरेप, शिक्षिका का गैंगरेप, महिला का सामूहिक बलात्कार, Nagpur Gangrape, Teacher Gangraped, Woman Teacher Gangraped
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com