विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2015

सोपोर में पूर्व आतंकी और उसके तीन साल के बेटे की गोली मारकर हत्या

सोपोर में पूर्व आतंकी और उसके तीन साल के बेटे की गोली मारकर हत्या
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में शुक्रवार को एक पूर्व आतंकी और उसके तीन साल के बेटे की संदिग्ध आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जिस समय संदिग्ध आतंकवादियों ने 36 साल के बशीर अहमद भट्ट के घर में घुसकर हमला किया, उसकी गोद में उसका बेटा भी था।

हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। बशीर की शुक्रवार रात को अस्पताल में मौत हो गई, जबकि बच्चे ने शनिवार को दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि संदिग्ध आतंकियों ने पहले बशीर पर ग्रेनेड फेंके थे, लेकिन वो नहीं फटा, जिसके बाद हमलावरों ने ताबड़तोड़ फ़ायरिंग शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 15 साल पहले बशीर कुछ आतंकी समूहों के साथ जुड़ा था। फिलहाल वह सोपोर में छोटा व्यवसाय कर रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोपोर, जम्मू-कश्मीर, आतंकी हमला, Sopore, Jammu-Kashmir, Terrorist Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com