विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2016

भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, पाकिस्तान का पूर्व सैनिक धरा गया

भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, पाकिस्तान का पूर्व सैनिक धरा गया
भारतीय सेना (फाइल फोटो)
जम्मू: घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम करते हुए बीएसएफ ने जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर भारत में घुसने का प्रयास कर रहे पाकिस्तान के एक पूर्व सैनिक को पकड़ा है.

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए घुसपैठिये के पास से 500-500 रुपये के दो पाकिस्तानी नोट, दो पहचान पत्र, एक छोटा चाकू और 'सीएमए लाहौर कैंट' शब्द लिखे कागजात मिले हैं. उसकी पहचान सियालकोट के पसरूर तहसील में गंडयाल गांव के रहने वाले मोहम्मद बख्श (65) के रूप में की गई है. पूछताछ में बख्श ने खुलासा किया कि वह पाकिस्तान सेना में था और अब पेंशनधारक है.

अधिकारी ने कहा, "12-13 दिसंबर की दरम्यानी रात को सांबा जिले के रामगढ सेक्टर में चौकस सीमा प्रहरियों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी." घने कोहरे और सरकंड की झाड़ियों की आड़ में घुसपैठ की कोशिश की गई थी लेकिन पाकिस्तानी घुसपैठिया धरा गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com