विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2020

PM केयर्स फंड में राशि जमा कराने पर पूर्व सांसद को मिली जमानत, अदालत ने आरोग्य सेतु ऐप भी करवाया डाउनलोड

पूर्व सांसद सोम मरांडी और पांच अन्य लोगों को मार्च, 2012 में धरना प्रदर्शन के दौरान रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में शुक्रवार को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने और पीएम केयर्स कोष में 35- 35 हजार रुपये जमा करने की शर्त पर जमानत देने का निर्देश दिया.

PM केयर्स फंड में राशि जमा कराने पर पूर्व सांसद को मिली जमानत, अदालत ने आरोग्य सेतु ऐप भी करवाया डाउनलोड
पूर्व सांसद से अदालत ने पीएम केयर्स फंड में 35 हजार रुपया जमा करवाया
रांची:

झारखंड उच्च न्यायालय ने झारखंड के पूर्व सांसद सोम मरांडी और पांच अन्य लोगों को मार्च, 2012 में धरना प्रदर्शन के दौरान रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में शुक्रवार को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने और पीएम केयर्स कोष में 35- 35 हजार रुपये जमा करने की शर्त पर जमानत देने का निर्देश दिया.झारखंड उच्च न्यायालय की न्यायाधीश अनुभा रावत की पीठ ने मामले की वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई करने के बाद पूर्व सांसद सोम मरांडी तथा विवेकानंद तिवारी, अमित तिवारी, हिसाबी राय, संचय वर्धन और अनुग्रह प्रसाद साह को रेल रोको आंदोलन के तहत रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में जमानत देने का निर्देश दिया. इन सभी के खिलाफ यह मुकदमा साहिबगंज में दर्ज किया गया था. 


रेलवे मजिस्ट्रेट की अदालत ने इन्हें दोषी मानते हुए एक साल की सजा सुनायी थी. इस सजा के खिलाफ सभी ने जिला एवं सत्र न्यायालय में अपील की थी. वहां उनकी अपील खारिज कर दी गयी इसके बाद मामले की फरवरी में उच्च न्यायालय में अपील की. अपील लंबित रहने के दौरान सभी ने हस्तक्षेप याचिका दायर कर निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाते हुए जमानत
प्रदान करने का आग्रह किया था. सभी फरवरी से न्यायिक हिरासत में थे. इस मामले पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अनुभा रावत की पीठ ने दोषियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने और कोरोना की रोकथाम के लिएकेंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन करने का निर्देशदिया. पीठ ने सभी दोषियों को पीएम केयर्स कोष में 35- 35 हजार रुपये जमा करने का भी निर्देश दिया.

VIDEO:कोरोना: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com