विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2020

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम शांता कुमार और उनके परिजन कोरोना से संक्रमित

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, उनकी पत्नी, परिवार के चार अन्य सदस्य, उनके निजी सचिव, सुरक्षा अधिकारी और चालक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम शांता कुमार और उनके परिजन कोरोना से संक्रमित
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार (फाइल फोटो).
शिमला:

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार (Shanta Kumar) और उनके परिवार के पांच सदस्य शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक फेसबुक पोस्ट में चिंता व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

एक अधिकारी ने बताया कि शांता कुमार, उनकी पत्नी, परिवार के चार अन्य सदस्य, उनके निजी सचिव, सुरक्षा अधिकारी और चालक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

उन्होंने बताया कि शांता कुमार कांगड़ा जिले के पालमपुर स्थित अपने आवास पर हैं जबकि उनकी पत्नी को टांडा स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com