नई दिल्ली:
पूर्व एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा की खुदकुशी के मामले में आरोपी गोपाल कांडा सरेंडर कर सकता है। यह जानकारी उसके भाई गोविंद कांडा ने दी। गोविंद कांडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) पी करुणाकरन ने कहा, ‘हमने गोविंद कांडा को गिरफ्तार किया है।’
सूत्रों का कहना है कि कांडा को सुरक्षित रास्ता मुहैया कराने के आरोप में उसके भाई की गिरफ्तारी हुई है। बीते नौ दिन से पुलिस कांडा की तलाश कर रही है।
गिरफ्तार किए जाने से कुछ घंटे पहले गोविंद ने संवाददाताओं से कहा कि उनका भाई दिल्ली पुलिस के समक्ष जल्द समर्पण कर देगा।
बीते पांच अगस्त को दिल्ली के अशोक विहार इलाके में 23 साल की गीतिका का शव उसके घर से बरामद किया गया था। उसके घर से एक सुसाइड नोट भी मिला था जिसमें गीतिका ने कांडा को खुदकुशी के लिए जिम्मेदार बताया था। कांडा की बंद हो चुकी एमडीएलआर एयरलाइन में गीतिका विमान परिचारिका हुआ करती थी।
इससे पहले, इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने कांडा को राहत न देते हुए जमानत याचिका खारिज कर दी।
रोहिणी की अदालत ने कांडा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करते हुए पुलिस को 24 अगस्त तक उसे गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) पी करुणाकरन ने कहा, ‘हमने गोविंद कांडा को गिरफ्तार किया है।’
सूत्रों का कहना है कि कांडा को सुरक्षित रास्ता मुहैया कराने के आरोप में उसके भाई की गिरफ्तारी हुई है। बीते नौ दिन से पुलिस कांडा की तलाश कर रही है।
गिरफ्तार किए जाने से कुछ घंटे पहले गोविंद ने संवाददाताओं से कहा कि उनका भाई दिल्ली पुलिस के समक्ष जल्द समर्पण कर देगा।
बीते पांच अगस्त को दिल्ली के अशोक विहार इलाके में 23 साल की गीतिका का शव उसके घर से बरामद किया गया था। उसके घर से एक सुसाइड नोट भी मिला था जिसमें गीतिका ने कांडा को खुदकुशी के लिए जिम्मेदार बताया था। कांडा की बंद हो चुकी एमडीएलआर एयरलाइन में गीतिका विमान परिचारिका हुआ करती थी।
इससे पहले, इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने कांडा को राहत न देते हुए जमानत याचिका खारिज कर दी।
रोहिणी की अदालत ने कांडा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करते हुए पुलिस को 24 अगस्त तक उसे गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं