ओम प्रकाश चौटाला के 12वीं पास करने को लेकर उठे सवाल
नई दिल्ली:
हाल ही में खबर आई कि हरियाणा के 82 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में दस साल की सजा काटते हुए बारहवीं कक्षा की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर ली. इस मामले में तिहाड़ जेल के डीजी सुधीर यादव का कहना है कि मुझे नहीं लगता कि ओम प्रकाश चौटाला ने कोई एग्जाम दिया है, वो जेल में किताबें जरूर पढ़ते रहते हैं, लेकिन वे किताबें हर तरह की होती हैं. उन्हें चौटाला के एग्जाम देने की कोई जानकारी नहीं है और उनके मुताबिक न ही चौटाला के किसी एग्जाम का रिजल्ट उन्हें मिला है.
भाषा में छपी खबर के मुताबिक- उनके छोटे बेटे और वरिष्ठ इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला कहा कि शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में दोषी चौटाला अब बीए की पढ़ाई करने की योजना बना रहे हैं. अभय ने कहा, वह तिहाड़ जेल में कैदियों के लिए बनाए गए केन्द्र पर राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान द्वारा कराई गई बारहवीं की परीक्षा में शामिल हुए. अंतिम परीक्षा 23 अप्रैल को हुई थी. वह इस दौरान पैरोल पर रिहा थे लेकिन चूंकि परीक्षा केन्द्र जेल परिसर के अंदर था, वह वापस जेल आए और परीक्षा में शामिल हुए. वह अपने पोते और हिसार से सांसद दुष्यंत सिंह चौटाला की शादी में शामिल होने के लिए पिछले महीने पैरोल पर रिहा हुए थे. उनकी पैरोल पांच मई को समाप्त हुई थी.
अभय ने कहा कि वह पिछले साढे चार साल से जेल में बंद हैं. मेरे पिता ने अपने समय का सदुपयोग करने का सोची और अपनी शिक्षा आगे बढ़ाई. अभय ने कहा कि उन्होंने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की. उनके अनुसार, इनेलो प्रमुख को पारिवारिक परिस्थितियों के कारण अपनी पढाई बीच में छोड़नी पड़ी थी.
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के प्रेरणास्रोत वर्ष 1999 में मॉडल जेसिका लाल हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे मनु शर्मा हैं जो जेल में रहते हुए एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा, तिहाड़ जेल में मनु का सेल चौटाला साहब के सेल के पास है और उन्होंने उन्हें जेल से पढ़ाई करते हुए देखा.
भाषा में छपी खबर के मुताबिक- उनके छोटे बेटे और वरिष्ठ इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला कहा कि शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में दोषी चौटाला अब बीए की पढ़ाई करने की योजना बना रहे हैं. अभय ने कहा, वह तिहाड़ जेल में कैदियों के लिए बनाए गए केन्द्र पर राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान द्वारा कराई गई बारहवीं की परीक्षा में शामिल हुए. अंतिम परीक्षा 23 अप्रैल को हुई थी. वह इस दौरान पैरोल पर रिहा थे लेकिन चूंकि परीक्षा केन्द्र जेल परिसर के अंदर था, वह वापस जेल आए और परीक्षा में शामिल हुए. वह अपने पोते और हिसार से सांसद दुष्यंत सिंह चौटाला की शादी में शामिल होने के लिए पिछले महीने पैरोल पर रिहा हुए थे. उनकी पैरोल पांच मई को समाप्त हुई थी.
अभय ने कहा कि वह पिछले साढे चार साल से जेल में बंद हैं. मेरे पिता ने अपने समय का सदुपयोग करने का सोची और अपनी शिक्षा आगे बढ़ाई. अभय ने कहा कि उन्होंने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की. उनके अनुसार, इनेलो प्रमुख को पारिवारिक परिस्थितियों के कारण अपनी पढाई बीच में छोड़नी पड़ी थी.
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के प्रेरणास्रोत वर्ष 1999 में मॉडल जेसिका लाल हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे मनु शर्मा हैं जो जेल में रहते हुए एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा, तिहाड़ जेल में मनु का सेल चौटाला साहब के सेल के पास है और उन्होंने उन्हें जेल से पढ़ाई करते हुए देखा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं