आरआर पाटिल की फाइल तस्वीर
मुम्बई:
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता आरआर पाटिल का निधन हो गया है। वह काफी समय से जीवन रक्षक प्रणाली पर चल रहे थे। उनके मुंह के कैंसर का इलाज चल रहा था।
कुछ देर पहले ही लीलावती अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉ. संजय उगेमोघे ने कहा था कि 57 वर्षीय पाटिल फिलहाल स्थिर हैं।
पार्टी नेताओं अजीत पवार, सुप्रिया सुले, सुनील तटकरे, छगन भुजबल ने अस्पताल का दौरा कर पाटिल के स्वास्थ्य का जायजा लिया भी लिया था।
पश्चिम महाराष्ट्र के सांगली से एनसीपी के महत्वपूर्ण नेता पाटिल का पिछले वर्ष दिसम्बर में ब्रीच कैंडी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था और वर्तमान में उनका लीलावती अस्पताल में इलाज हो रहा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं