विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2015

दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने कहा, दाऊद को भारत लाना मुमकिन

दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने कहा, दाऊद को भारत लाना मुमकिन
दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त नीरज कुमार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने कहा है कि कोशिश जारी रहीं तो दाऊद इब्राहिम को भारत लाना मुमकिन है। नीरज कुमार ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम को भारत लाने पर एनडीटीवी से बात करते हुए यह बात कही है।

नीरज कुमार ने डॉन दाऊद इब्राहीम पर एक किताब भी लिखी है। किताब का नाम है Dial D for Don । अपनी इस किताब में उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम से जुड़े कई ख़ुलासे किए है।

यहां बता दें कि नीरज कुमार ने कुछ दिन पहले कहा था कि भगोड़े सरगना दाऊद इब्राहिम को वापस लाना आसान नहीं क्योंकि उसे ‘दुश्मन देश’ का संरक्षण मिला हुआ है। कुमार ने यह भी कहा था कि हाल में दाऊद के धुर प्रतिद्वंद्वी छोटा राजन की गिरफ्तारी से इस संबंध में अधिक मदद मिलने की उम्मीद नहीं है। कुमार ने कहा था कि भारत सरकार ने दाऊद को वापस लाने के लिए सभी संभव प्रयास किए हैं और एक दिन उसे सफलता मिलेगी।

नीरज की यह पुस्तक इसलिए सुर्खियों में हैं क्योंकि कुमार ने यह खुलासा किया है कि 1990 के दशक के दौरान एक बार दाउद आत्मसमर्पण करना चाहता था। उन्होंने कहा, ‘1994 में मैंने दाउद से तीन बार फोन पर बात की जब मैं सीबीआई में 1993 मुम्बई श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों की जांच कर रहा था और एक बार बात 2013 में दिल्ली में मेरे आयुक्त के तौर पर कार्यकाल के अंतिम दिनों में बात हुई थी।'

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dawood Ibrahim, Neeraj Kumar, दाऊद इब्राहिम, नीरज कुमार, दिल्ली पुलिस आयुक्त, Dial D For Don
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com