विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2023

कोयला घोटाला केस में कांग्रेस के पूर्व सांसद विजय दर्डा और उनके बेटे को चार साल की सजा

छत्तीसगढ़ में कोल ब्लॉक के आवंटन घोटाला : दिल्ली के राउस एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता को तीन साल की सजा सुनाई

कोयला घोटाला केस में कांग्रेस के पूर्व सांसद विजय दर्डा और उनके बेटे को चार साल की सजा
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

दिल्ली की राउस एवेन्यू अदालत ने कोयला घोटाला मामले में पूर्व राज्यसभा सांसद विजय दर्डा और उनके बेटे को चार साल की जेल की सजा सुनाई है. उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. 

छत्तीसगढ़ में कोल ब्लॉक के आवंटन से जुड़े कोयला घोटाला मामले में दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने दोषियों की सजा सुनाई है. राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद विजय दर्डा को चार साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने विजय दर्डा पर 15 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. 

इस केस में देवेंद्र दर्डा को चार साल की सज़ा दी गई है और 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. 

कंपनी मेसर्स जेएलडी यवतमाल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के  निदेशक मनोज कुमार जयसवाल को चार साल की सजा दी गई है और 15 लाख का जुर्माना लगाया गया है.

पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता को तीन साल की सज़ा देने के अलावा उन पर 10 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. 

सीबीआई ने मामले में दोषियों को अधिकतम सजा देने की मांग की थी.

अदालत ने 13 जुलाई को छत्तीसगढ़ में कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितता से जुड़े मामले में पूर्व राज्यसभा सांसद विजय दर्डा और पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता सहित सात लोगों को दोषी ठहराया था. 

विशेष न्यायाधीश संजय बंसल ने कोयला घोटाले में दर्डा के बेटे देवेंद्र दर्डा, दो वरिष्ठ लोक सेवकों केएस क्रोफा और केसी सामरिया, मेसर्स जेएलडी यवतमाल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड और इसके निदेशक मनोज कुमार जयसवाल को भी दोषी ठहराया था.

अदालत ने आरोपियों को आपराधिक साजिश (आईपीसी की धारा 120-बी के तहत दंडनीय) और धोखाधड़ी (आईपीसी की धारा 420 के तहत दंडनीय) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दोषी ठहराया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आंसू, गम, गुस्‍सा : करवा चौथ पर अधूरी वीडियो कॉल... गांदरबल में आतंक के दर्द की 4 कहानियां
कोयला घोटाला केस में कांग्रेस के पूर्व सांसद विजय दर्डा और उनके बेटे को चार साल की सजा
छत्‍तीसगढ़: मोहंदी में नक्‍सलियों ने किया ब्‍लास्‍ट, ITBP के कई जवान घायल
Next Article
छत्‍तीसगढ़: मोहंदी में नक्‍सलियों ने किया ब्‍लास्‍ट, ITBP के कई जवान घायल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com