विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा को उनकी सेवानिवृति की तिथि 31 दिसंबर से आगे 16 महीने का सेवा विस्तार दिया गया है. कार्मिक मंत्रालय के आदेश से यह जानकारी मिली है. बता दें, क्वात्रा ने एक मई को विदेश सचिव का कार्यभार संभाला था. उनसे पहले इस पद पर हर्षवर्द्धन श्रृंगला कार्यरत थे. सरकारी आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भारतीय विदेश सेवा के 1988 बैच के अधिकारी विनय मोहन क्वात्रा को विदेश सचिव के रूप में सेवा विस्तार प्रदान किया है. क्वात्रा का सेवा विस्तार ऐसे समय में किया गया है जब भारत जी20 समूह की अध्यक्षता ग्रहण करने जा रहा है और अगले वर्ष इस समूह की शिखर बैठक की मेजबानी करेगा.
इससे पहले, केंद्र सरकार ने कैबिनेट सचिव, गृह सचिव, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के प्रमुख और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक सहित कई प्रमुख नौकरशाहों को सेवा विस्तार दिया था. 1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) के अफसर क्वात्रा ने इस साल मई में भारत के 34वें विदेश सचिव के रूप में कार्यभार संभाला था. वे इससे पहले नेपाल में भारत के राजदूत के रूप में भी काार्य कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं