विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2017

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने केन्या में भारतीय लड़के की हत्या पर मांगी रिपोर्ट

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने केन्या में भारतीय उच्चायोग से नैरोबी में हुई एक भारतीय लड़के की हत्या पर रिपोर्ट मांगी है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने केन्या में भारतीय लड़के की हत्या पर मांगी रिपोर्ट
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने केन्या में भारतीय उच्चायोग से नैरोबी में हुई एक भारतीय लड़के की हत्या पर रिपोर्ट मांगी है. सुषमा ने शनिवार रात नेत्रा पारिख के अनुरोध पर ट्वीट किया, ‘सुचित्रा (सुचित्रा दुरई, केन्या में भारत की उच्चायोग) कृपया, मुझे इस मामले पर रपट भेजें.’ ट्विटर पर पारिख ने कहा कि बंटी शाह नामक लड़का बॉम्बिल इंडस्ट्रीज में काम करता था, जिसकी उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. पारिख ने उसके परिवार की मदद करने का आग्रह किया है. 

यह भी पढ़ें: सुषमा स्वराज ने अमेरिका में सिख लड़के की पिटाई के मामले में भारतीय दूतावास से रिपोर्ट मांगी

केन्या में 80,000 भारतीय रहते हैं. एक अलग ट्वीट में सुषमा ने दक्षिण अफ्रीका में भारतीय उच्चायुक्त रुचिरा कंबोज से कहा है कि देश की यात्रा के दौरान प्राकृतिक कारणों से एक भारतीय नागरिक की हुई मौत के मामले में मदद करें. उन्होंने श्वेता कपूर के एक अनुरोध की प्रतिक्रिया में यह बात कही है. कपूर ने ट्वीट में लिखा था, ‘चूंकि यह सप्ताहांत है और विदेशी धरती है, इसलिए नहीं पता कि कौन मदद कर सकता है’ क्या एमईए मदद कर सकता है? इस तरह से एक व्यक्ति का निधन दुखद है." 

VIDEO: यूएन में बोलीं सुषमा, हमने डॉक्टर बनाए, पाकिस्तान ने जेहादी
सुषमा ने श्वेता को कंबोज से संपर्क करने के लिए भी कहा. इसके पहले शनिवार को भी वाशिंगटन में सहपाठियों द्वारा एक सिख छात्र पर हुए हमले की खबरों के बाद विदेश मंत्री ने अमेरिका में भारतीय दूतावास से रपट मांगी थी. पीड़िता के परिवार ने दावा किया कि यह घृणा अपराध का मामला था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com