विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2022

महाराष्ट्र के नागपुर में रेलवे फुट ओवरब्रिज का स्लैब गिरा, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट्स के मुताबिक फुटब्रिज 60 फीट ऊंचा है और काफी पुराना है. यह प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो को जोड़ता है.

फुट ओवरब्रिज का स्लैब गिरने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

नागपुर (महाराष्ट्र):

महाराष्ट्र के नागपुर में रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का स्लैब अचानक टूटकर गिर गया. इस हादसे में 4 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. चंदरपुर के बल्लार शाह स्टेशन पर शाम 5 बजे के करीब ये घटना घटी है.

फुट ओवरब्रिज का स्लैब गिरने से सभी यात्री ऊपर से नीचे रेल पटरी पर जा गिरे. चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें चंद्रपुर रेफर कर दिया गया है. फूट ओवर ब्रिज काफी पुराना बताया जा रहा है.

गनीमत रही कि जिस वक्त ये हादसा हुई उस समय उन पटरियों पर कोई ट्रेन नहीं चल रही थी. नहीं तो और बड़ा हादसा हो सकता था. रिपोर्ट्स के मुताबिक फुटब्रिज 60 फीट ऊंचा है और काफी पुराना है. यह प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो को जोड़ता है.

रेलवे प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सिविल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. किसी की मौत की सूचना नहीं है."

रेलवे ने गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 1 लाख रुपये और मामूली चोट वाले लोगों के लिए 50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com