विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2018

फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के पास पैदल यात्री पुल गिरा, हादसे में कई लोगों की मौत

विश्वविधालय की वेबसाइट पर डाले गए एक पोस्ट के अनुसार ब्रिज स्वीटवॉटर शहर से विश्वविद्यालय को जोड़ता है और शनिवार को आठ-लेन राजमार्ग के ऊपर छह घंटे में स्थापित किया गया था.

फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के पास पैदल यात्री पुल गिरा, हादसे में कई लोगों की मौत
मियामी: गुरुवार को मियामी में फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और स्वीटवॉटर को जोड़ने वाला एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) गिर गया. पुल गिरने से इसमें कई कारें दव गईं और कई लोगों की जान चली गई. फ्लोरिडा हाइवे पेट्रोलिंग टीम के एक प्रवक्ता अलेज़ांड्रो कैमाचो ने एक टेलीफोन इंटरव्यू में कहा, ' कि हादसे में कई लोग मारे गए है मुझे अभी नहीं पता कि कितने लोगों की जान गई है'. उन्होंने कहा कि पुल के नीचे कम से कम पांच से छह वाहन कुचल गए हैं.विश्वविधालय की वेबसाइट पर डाले गए एक पोस्ट अनुसार ब्रिज स्वीटवॉटर शहर से विश्वविद्यालय को जोड़ता है और शनिवार को आठ-लेन राजमार्ग के ऊपर छह घंटे में स्थापित किया गया था. यह पुल 174 फीट (53 मी) लंबा और 950 टन वजनी था. मौके पर फायर फाइटर और घायलों के इलाज के लिए डॉक्टर पहुंच गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com