विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2024

माता शबरी और निषाद राज के अनुयायी पीडीए का हिस्सा हैं या नहीं : योगी आदित्यनाथ

आदित्यनाथ ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अपने सम्बोधन में विभिन्न शासकीय नियुक्तियों में पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) को बड़ी हिस्सेदारी नहीं दिए जाने के नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के आरोप का जवाब देते हुए कहा, ''अयोध्या में माता शबरी के नाम पर रसोई घर भी प्रारंभ हो गया है. क्या माता शबरी के अनुयायी पीडीए का हिस्सा हैं या नहीं. निषाद राज के नाम पर अयोध्या में रैन बसेरा भी बन गया है. क्या निषाद राज के अनुयायी पीडीए का हिस्सा है या नहीं.''

माता शबरी और निषाद राज के अनुयायी पीडीए का हिस्सा हैं या नहीं : योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा अपनायी जा रही पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्गों (पीडीए) को लामबंद करने की नीति पर प्रहार करते हुए बुधवार को कहा कि उनकी सरकार ने माता शबरी और निषाद राज के नाम पर अयोध्या में रसोई घर और रैन बसेरा बनवाया है. क्या ये दोनों पीडीए का हिस्सा नहीं हैं.

आदित्यनाथ ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अपने सम्बोधन में विभिन्न शासकीय नियुक्तियों में पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) को बड़ी हिस्सेदारी नहीं दिए जाने के नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के आरोप का जवाब देते हुए कहा, ''अयोध्या में माता शबरी के नाम पर रसोई घर भी प्रारंभ हो गया है. क्या माता शबरी के अनुयायी पीडीए का हिस्सा हैं या नहीं. निषाद राज के नाम पर अयोध्या में रैन बसेरा भी बन गया है. क्या निषाद राज के अनुयायी पीडीए का हिस्सा है या नहीं.''

मुख्यमंत्री ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा सदन में दिये गये एक वक्तव्य का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी पर हमला किया. उन्होंने कहा, ‘‘यहां तो हमारे उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पीडीए का मतलब है परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी.'' आदित्यनाथ ने सपा विधायक और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव की तरफ इशारा करते हुए मजाकिया लहजे में कहा, 'उनके पीडीए में और लोग हैं लेकिन चच्चू नहीं हैं. बेचारे हमेशा इसी तरह ठगे जाते हैं. कब तक यह अन्याय होगा. आप एक बार महाभारत पढ़िए.''

उन्होंने कहा, ''आखिर परिवार के तीन सदस्यों के नाम थे, मगर चच्चू का नाम क्यों नहीं था. अगर यह लोग प्रभु राम को मानते तो चच्चू के साथ अन्याय ना करते.' मुख्यमंत्री ने सामने बैठे नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव से मुखातिब होते हुए कहा, ''रामायण से सीखिये या फिर कम से कम महाभारत से ही सीख जाइए.''

गौरतलब है कि सपा द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए घोषित 16 उम्मीदवारों में मुलायम सिंह यादव परिवार के तीन सदस्यों डिंपल यादव धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव के नाम शामिल हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पीडीए के मुद्दों को आगे रखते हुए अक्सर अपने भाषणों में कहते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में 'इंडिया' और पीडीए ही भाजपा को हराएंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com