विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2023

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर विमान के पक्षी से टकराने से कोलकाता की उड़ान रद्द

 लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर रविवार को एक पक्षी के टकरा जाने के बाद कोलकाता जाने वाले एयर एशिया के यात्री विमान की उड़ान को रद्द कर दिया गया.

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर विमान के पक्षी से टकराने से कोलकाता की उड़ान रद्द
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर रविवार को एक पक्षी के टकरा जाने के बाद कोलकाता जाने वाले एयर एशिया के यात्री विमान की उड़ान को रद्द कर दिया गया. हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. विमानतल के प्रवक्ता रूपेश कुमार ने रविवार को बताया, ‘‘आज सुबह करीब 11 बजे रनवे पर एक पक्षी के टकराने के बाद एयर एशिया विमान के पायलट ने उड़ान को रद्द कर दिया. विमान के उड़ान भरने से पहले यह हुआ.

विमान को रनवे पर ही रोक दिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया." कुमार ने कहा कि इस विमान में लगभग 180 यात्री सवार थे जिनके लिए एयरलाइंस द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com