विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2015

तेलंगाना में पुलिस हिरासत से भागने के दौरान 5 आतंकवादी मारे गए

तेलंगाना में पुलिस हिरासत से भागने के दौरान 5 आतंकवादी मारे गए
हैदराहबाद:

तेलंगाना के वारंगल जिले में मंगलवार को हिरासत से भागने का प्रयास कर रहे आतंकवाद के पांच आरोपियों को पुलिस ने मार गिराया। पुलिस के मुताबिक, इन आरोपियों को अदालत में सुनवाई के लिए हैदराबाद लाया जा रहा था। इस दौरान रास्ते में पांचों ने भागने की कोशिश की, तो पुलिस ने इन पर गोलियां चला दी। यह घटना हैदराबाद से लगभग 80 किलोमीटर दूर अलेर और जनगांव के बीच में घटी।


विकारुद्दीन अहमद और उसके चार साथी दो पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल थे। पांचों इस घटना में मारे गए। हैदराबाद में पुलिसकर्मियों पर सिलसिलेवार हमलों के बाद उन्हें 2010 में गिरफ्तार किया गया था। वे वारंगल केंद्रीय कारागार में बंद थे।

पांच आरोपियों के मारे जाने की यह घटना शनिवार को नालगोंडा जिले में मुठभेड़ के बाद हुई, जिसमें प्रतिबंधित संगठन, इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के दो गुर्गों को मार गिराया गया था, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, हैदराबाद, इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया, नलगोंडा, Telangana, Hyderabad, Islamic Movement Of India, Nalgonda
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com