विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2017

राजस्थान में गुर्जर सहित पांच जातियों को ओबीसी आरक्षण मिला

राजस्थान विधानसभा ने पांच प्रतिशत आरक्षण देने का विधेयक पारित किया

राजस्थान में गुर्जर सहित पांच जातियों को ओबीसी आरक्षण मिला
राजस्थान की विधानसभा ने गुर्जर सहित पांच जातियों को आरक्षण देने का विधेयक पारित कर दिया है.
जयपुर: राजस्थान विधानसभा ने राजस्थान पिछड़ा वर्ग (राज्य की शैक्षिक संस्थाओं में सीटों और राज्य के अधीन सेवाओं में नियुक्तियों और पदों का आरक्षण) विधेयक, 2017 गुरुवार को ध्वनिमत से पारित कर दिया.

विधेयक के पारित होने के बाद राज्य में ओबीसी का आरक्षण इक्कीस प्रतिशत से बढ़कर छब्बीस प्रतिशत हो जाएगा. विधेयक के पारित होने से ओबीसी का आरक्षण 26 प्रतिशत होने से कुल आरक्षण बढ़कर 54 प्रतिशत हो जाएगा.

VIDEO : महिला आरक्षण पर सवाल

इस विधेयक के पारित होने से गुर्जरों सहित पांच जातियों को ओबीसी में पांच प्रतिशत आरक्षण देने का रास्ता साफ हो गया है. विधेयक के पारित होने के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए रथगित कर दी गई.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: