विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2016

केरल की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की

केरल की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की
सोनिया गांधी फाइल फोटो
केरल की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी हीदर कंस्ट्रक्शंस ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित केरल कांग्रेस के कई नेताओं के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कराई है। कंपनी का आरोप है कि कांग्रेस ने उससे राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ़ डेवलपमेंट स्टडीज़ की इमारत बनवाई, लेकिन उसका भुगतान अब तक नहीं किया।

2005 में सोनिया गांधी ने इस इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया था। एफआईआर में सोनिया गांधी के अलावा केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी और मौजूदा और पिछले अध्यक्षों के भी नाम हैं। केरल के सूत्र बताते हैं कि दरअसल कांग्रेस के अंदरूनी झगड़े में भुगतान रुका हुआ है।

खास बातें:
  • केरल के एक ठेकेदार ने कराई FIR
  • राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ़ डेवलपमेंट स्टडीज़ बनाने का मामला
  • बक़ाया पैसा न देने का आरोप
  • ओमन चांडी, वीएम सुधीरन, चेन्नीताला के भी नाम
  • पार्टी सूत्रों के मुताबिक आपसी झगड़े में रह गया बक़ाया
  • हीदर कंस्ट्रक्शंस ने कराई है एफ़आइआर
  • तिरुवनंतपुरम में इंस्टीट्यूट बनाने का ठेका था
  • पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चेन्नीताला के दौर में दिया गया ठेका
  • कर्नाटक कांग्रेस कहती है, पैसा नहीं है
  • मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक इंस्टीट्यूट ज़रूरी नहीं
  • अक्टूबर 2005 में सोनिया ने किया था उद्घाटन
  • सोनिया गांधी का निर्देश- बक़ाया पैसा दें
  • लेकिन कंपनी को अभी तक नहीं मिला पैसा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, कंस्ट्रक्शन कंपनी, केरल, हीदर कंस्ट्रक्शंस, एफआईआर, राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ़ डेवलपमेंट स्टजीज़, Sonia Gandhi, Kerela, Construction Company, Heather Constructions, FIR, Rajeev Gandhi Institute Of Development Studies
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com