विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2012

येचुरी, सामी ने कराई रेखा को 'सैर'

येचुरी, सामी ने कराई रेखा को 'सैर'
नई दिल्ली: दिग्गज फिल्म अभिनेत्री रेखा भी राज्यसभा सदस्य के रूप में जैसे ही संसद पहुंचीं, मीडिया ने उन्हें भी नहीं बख्शा... बहरहाल, अंदर पहुंचकर उन्होंने सांसदों के हंगामे का नज़ारा देखा, और सदन की कार्यवाही स्थगित होने पर राजीव शुक्ला जब मास्टर ब्लास्टर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को लेकर सेंट्रल हॉल में गए, तब रेखा भी साथ ही थीं...

उनके पीछे-पीछे माकपा नेता सीताराम येचुरी भागते हुए आए और रेखा को बताने लगे कि यही वह जगह है, जहां भगत सिंह ने बम फेंका था... वह सेंट्रल हॉल में लगी तमाम मूर्तियों और तस्वीरों के बारे में भी अभिनेत्री को जानकारी दे रहे थे... केन्द्रीय मंत्री नारायण सामी भी कहां पीछे रहने वाले थे, सो, वह रेखा को तमिल में कुछ समझाने की कोशिश कर रहे थे... वैसे सचिन और रेखा के आसपास की सीटों पर बैठे थे, विजय माल्या और गीतकार जावेद अख्तर...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com