विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2012

स्कूल वैन में लगी आग, आठ बच्चे बाल-बाल बचे

नई दिल्ली: पहाड़ गंज के चेम्स फोर्ड रोड पर एक स्कूल वैन यकायक धूं-धूं कर जल उठा। वैन में सवार आठ बच्चे बाल-बाल बच गए हैं।

घटना दोपहर दो बजे के आस-पास की है जब वैन सीपी आउटर सर्कल पारकर जैसे ही चेम्सफोर्ड रोड पर पहाड़गंज की तरफ जा रही थी, तभी किसी शख्स को वैन के अगले हिस्से से धुआं निकलता नजर आया। उसने तुरंत वैन को रुकवाकर ड्राइवर को सूचना दी।

बच्चों को तुरंत वैन से बाहर निकाल लिया गया। ये सभी बच्चे स्कुल की छुटटी के बाद केजी मार्ग के एक स्कूल से पहाड़गंज की ओर जा रहे थे।

चशमदीदों के अनुसार फायर ब्रिगेड 50 मिनट बाद मौके पर पहुंची।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्कूल वैन में आग, Fire In School Van, बच्चे, Kids
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com