विज्ञापन
This Article is From May 26, 2024

दिल्ली के कृष्णा नगर में इमारत में लगी आग, 3 की मौत, 10 घायल

पहली मंजिल पर एक जला हुआ शव मिला और 12 लोगों को ऊपरी मंजिल से बचाया गया. जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है. उनमें से दो को जीटीबी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.

दिल्ली के कृष्णा नगर में इमारत में लगी आग, 3 की मौत, 10 घायल
एक गंभीर व्यक्ति को मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है (file image)
नई दिल्ली:

दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में एक इमारत में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है. जबिक 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर कुछ की हालात गंभीर बताई जा रही है. इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एसटीओ अनूप ने बताया कि आग घर की स्टिल्ट पार्किंग में 11 दोपहिया वाहनों में लगी थी और पहली मंजिल पर फैल गई थी. ये चार मंजिला इमारत हैं जिसका क्षेत्रफल 100 वर्ग गज है. ऊपरी दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल में धुआं भर गया था. 

उन्होंने बताया कि पहली मंजिल पर एक जला हुआ शव मिला और 12 लोगों को ऊपरी मंजिल से बचाया गया. घायलों को तुरंत विभिन्न अस्पताल ले जाया गया. उनमें से दो को जीटीबी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. एक गंभीर व्यक्ति को मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है.

दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में लगी आग

दिल्ली के विवेक विहार में शनिवार रात एक बेबी केयर सेंटर में आग लग गई. इस हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार, दमकल विभाग को रात करीब साढ़े 11 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके तुरंत बाद मौके पर दमकल विभाग की 9 गाड़ियां भेजी गई थी. पुलिस और दमकल विभाग ने 12 बच्चों को रेस्क्यू किया, जिनमें से 7 की मौत हो गई है. बताया गया है कि 5 बच्चे अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. ईस्ट दिल्ली एडवांस्ड केयर हॉस्पिटल में बच्चों को एडमिट किया गया है.

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि विवेक विहार में एक शिशु देखभाल केंद्र से आग लगने की सूचना मिलते ही कुल नौ दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं थी." बेबी केयर सेंटर में आग लगने के बाद कम से कम 11 नवजात शिशुओं को बचाया गया.

ये भी पढ़ें-  कई हजार लीटर पेट्रोल रखने से लेकर बगैर NOC तक...राजकोट एम्यूजमेंट पार्क की इन पांच चूक ने ले ली 27 जिंदगी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com