विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2020

मिजोरम में लॉकडाउन और सुरक्षा नियम तोड़ने पर डॉक्टर पर प्राथमिकी

मिजोरम के आइजोल में कोरोना वायरस से संक्रमित सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर और दो अन्य कर्मचारियों के खिलाफ फुटबॉल खेलकर लॉकडाउन और सुरक्षा नियम तोड़ने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

मिजोरम में लॉकडाउन और सुरक्षा नियम तोड़ने पर डॉक्टर पर प्राथमिकी
लॉकडाउन के नियम तोड़ने को लेकर डॉक्टर पर FIR
आइजोल:

मिजोरम के आइजोल में कोरोना वायरस से संक्रमित सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर और दो अन्य कर्मचारियों के खिलाफ फुटबॉल खेलकर लॉकडाउन और सुरक्षा नियम तोड़ने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह डॉक्टर अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने के दौरान संक्रमित हुआ था. पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि जोराम मेडिकल कॉलेज (जेडएमसी) अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर और सिटी अस्पताल तथा ग्रेस नर्सिंग होम एवं अनुसंधान केंद्र के दो कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

यह मामला वनरामछुआंगी की शिकायत पर दर्ज किया गया है. वनरामछुआंगी ने अपनी शिकायत में कहा कि मीडिया में खबर आई है कि सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए डॉक्टर डुरतलांग लीतन इलाके में दो अन्य व्यक्तियों के उसी शाम फुटसल खेल रहे थे. दोनों अस्पताल के प्रशासन को भी प्राथमिकी में शामिल किया गया है.
 

VIDEO:कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में सबसे ज्यादा केस और मौतें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: