यूपी में विद्युत कर्मियों की हड़ताल पर राज्य सरकार ने सख्त रवैया अपनाया हुआ है. अब सोनभद्र जनपद मे 72 घंटे की हड़ताल पर बैठे अधिकारी व कर्मचारीयो पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. ये एफआईआर ओबरा व अनपरा थाने मे दर्ज की गई. ओबरा व अनपरा परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक के तहरीर पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है.
ओबरा थाने मे परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक ने 25 अधिकारी व कर्मचारीयों पर मुकद्दमा दर्ज कराया. अनपरा थाने मे परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक की तहरीर पर 24 अधिकारी व कर्मचारीयों पर मुकद्दमा दर्ज हुआ है. वहीं हड़ताल पर गये अधिकारी वा कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन अन्दोलन की चेतावनी दी. मुकद्दमा पंजीकृत होने की जानकारी पुलिस अधीक्षक ने दी.
ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या में मामूली कमी दर्ज, अभी भी 8.21 लाख बेरोजगार
ये भी पढ़ें : "राहुल गांधी ने लोकतंत्र की हर मर्यादा लांघ दी है:'' बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं