विज्ञापन

प्रशांत किशोर समेत 2000 लोगों पर FIR दर्ज, पटना में प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई थी धक्का-मुक्की

बिहार की राजधानी पटना के प्रतिबंधित इलाके में जन सुराज के प्रदर्शन को लेकर प्रशांत किशोर समेत 2000 लोगों पर FIR दर्ज की गई है.

प्रशांत किशोर समेत 2000 लोगों पर FIR दर्ज, पटना में प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई थी धक्का-मुक्की
  • पटना में प्रतिबंधित इलाके में प्रदर्शन करने पर प्रशांत किशोर सहित दो हजार लोगों पर FIR दर्ज की गई है.
  • जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस के रोकने पर धक्का-मुक्की और झड़प की.
  • प्रशांत किशोर ने पुलिस के लाठी चार्ज और रोकने के प्रयासों को लोकतंत्र पर हमला बताया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बिहार में चुनाव को लेकर सियासी दलों की सक्रियता तेज है. राज्य में इस समय विधानसभा का सत्र भी चल रहा है. इस बीच बिहार के चुनाव में पहली बार दस्तक दे रहे जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर सहित 2000 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. यह मामला पटना में जन सुराज द्वारा आयोजित प्रदर्शन को लेकर है. प्रशासन का कहना है कि यह विरोध प्रदर्शन प्रतिबंधित इलाके में किया गया था. ऐसे में प्रशांत किशोर समेत 2000 लोगों पर FIR दर्ज की गई है. पटना सिटी एसपी ने इसकी पुष्टि की है. इस प्रदर्शन के दौरान जन सुराज के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई थी.

विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस से हुई थी झड़प

मालूम हो कि बुधवार को जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सैकड़ों समर्थकों के साथ बिहार विधानसभा का घेराव करने निकले थे. जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता जैसे ही चितकोहरा गोलंबर के पास पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. दोनों ओर से धक्का-मुक्की हुई. जन सुराज का आरोप है कि पुलिस ने लाठी चार्ज किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए.

धक्का-मुक्की पर पीके बोले- जंग की शुरुआत

धक्का-मुक्की के बाद जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "अभी तो जंग की शुरुआत है. इनका जीना हराम कर देंगे. अभी तीन महीने बाकी हैं. इनको पता नहीं है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है. इन भ्रष्टाचारियों को हटाना चाहती है. ये लोग सदन में और पुलिस के पीछे छिप नहीं सकते हैं."

उन्होंने कहा, "पुलिस का क्या है? जो ऊपर बैठे हैं, उनके अनुसार काम करती है. पुलिस अपना काम कर रही है और हम अपना काम कर रहे हैं. पुलिस ने रोक दी हैं, रुके हुए हैं. लोकतंत्र है. जब मन होगा, उठकर चल देंगे." इस दौरान जमकर बवाल हुआ. जन सुराज के कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

पीके सहित 2000 लोगों पर एफआईआर

मालूम हो कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बुधवार को विधानसभा घेराव की घोषणा की थी. इस घोषणा के बाद बड़ी संख्या में लोग पटना पहुंच गए. जन सुराज पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि यह प्रदर्शन पूर्व निर्धारित योजना के तहत तीन प्रमुख मुद्दों को लेकर किया जा रहा है. अब इस मामले में प्रशांत किशोर सहित दो हजार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com