विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2020

रिया चक्रवर्ती की ओर से सुशांत सिंह राजपूत की बहनों के ख‍िलाफ FIR दर्ज कराना ''विकृत और कानूनन गलत'' : CBI

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले की जांच कर रही CBI ने कोर्ट में कहा है कि रिया चक्रवर्ती की ओर से सुशांत सिंह राजपूत की बहनों के ख‍िलाफ FIR दर्ज कराना ''विकृत और कानूनन गलत है.

रिया चक्रवर्ती की ओर से सुशांत सिंह राजपूत की बहनों के ख‍िलाफ FIR दर्ज कराना ''विकृत और कानूनन गलत'' : CBI
सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)
मुंबई:

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले की जांच कर रही CBI ने कोर्ट में कहा है कि रिया चक्रवर्ती की ओर से सुशांत सिंह राजपूत की बहनों के ख‍िलाफ FIR दर्ज कराना ''विकृत और कानूनन गलत है.जांच एजेंसी ने अदालत में कहा कि रिया चक्रवर्ती की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई एफआईआर में अभिनेता की बहनों के खिलाफ आरोप "अनुमान और अटकलों के आधार पर लगाए गए हैं. साथ ही एजेंसी ने कहा कि अगर मुंबई पुलिस या रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में कोई जानकारी देनी है, तो उसे सीधे कार्रवाई के लिए सीबीआई के साथ साझा किया जाना चाहिए था; बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाने की आवश्यकता नहीं थी.

गौरतलब है कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने मंगलवार को बबई उच्च न्यायालय से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की दो बहनों की एक याचिका को खारिज करने का अनुरोध किया था.  उस याचिका में दोनों बहनों ने अपने भाई के लिए फर्जी मेडिकल बनवाने और हासिल करने के आरोप में उनके विरूद्ध दर्ज की गयी प्राथिमकी को रद्द करने का अनुरोध किया है. 

गौरतलब है कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने मंगलवार को बबई उच्च न्यायालय से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की दो बहनों की एक याचिका को खारिज करने का अनुरोध किया था.  उस याचिका में दोनों बहनों ने अपने भाई के लिए फर्जी मेडिकल बनवाने और हासिल करने के आरोप में उनके विरूद्ध दर्ज की गयी प्राथिमकी को रद्द करने का अनुरोध किया है. 

रिया चक्रवर्ती ने अदालत से सुशांत सिंह राजपूत की बहनों के खिलाफ FIR रद्द ना करने की अपील की

चक्रवर्ती पर अपने प्रेमी राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. इस मामले में राजपूत की बहनों-प्रियंका सिंह और मीतू सिंह के खिलाफ शिकायतकर्ता अभिनेत्री ने उनकी अर्जी का विरोध करते हुए मंगलवार को हलफनामा दायर किया था और कहा था कि दोनों के विरूद्ध लगे आरोप गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि राजपूत की बहनों के खिलाफ इस मामले की जांच अभी प्रारंभिक चरण में है, इसलिए जांच एजेंसी को समय दिये जाने की जरूरत है.

उन्होंने कहा था कि राजपूत को वे दवाएं दिलाने में फर्जी मेडिकल पर्ची का उपयोग किया गया जो स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ कानून (एनडीपीएस) के तहत प्रतिबंधित हैं. चक्रवर्ती ने हलफनामे में कहा, ‘‘राजपूत द्वारा उक्त पर्ची हासिल करने के पांच दिन बाद उनकी मौत हो गयी. इस पर्ची में उन्हें अवैध रूप से उनकी बहन (प्रियंका) और डॉ. प्रियंका कुमार के कहने पर प्रतिबंधित दवाएं लेने को कहा गया है.'' हलफनामे में कहा गया था कि इसकी जांच की जानी चाहिए कि राजपूत ने वे दवाएं लीं या नहीं, जिससे शायद उनकी मृत्यु हो गयी हो या मानसिक स्थिति और बिगड़ गयी हो . उसमें कहा गया है कि (राजपूत की बहनों की) याचिका को खारिज किया जाए." अभिनेत्री ने अपने वकील सतीश मानशिंदे के माध्यम से हलफनामा दाखिल की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com