विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2011

आरक्षण : विवादास्पद बातों को हटाने को तैयार प्रकाश

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रकाश झा ने कहा कि वह अपनी फिल्म आरक्षण के उन विवादास्पद हिस्सों और संवादों को हटाने के तैयार हैं जिन पर कुछ राजनेताओं ने आपत्ति जताई है।
मुंबई: उत्तर प्रदेश और पंजाब में शुक्रवार को प्रदर्शन से ठीक पहले प्रतिबंध लगने के बाद फिल्मकार प्रकाश झा ने गुरुवार को कहा कि वह अपनी फिल्म आरक्षण के उन विवादास्पद हिस्सों और संवादों को हटाने के तैयार हैं जिन पर कुछ राजनेताओं ने आपत्ति जताई है। मायावती सरकार ने कानून और व्यवस्था का हवाला देते हुए अमिताभ बच्चन-सैफ अली खान अभिनीत इस फिल्म के प्रदर्शन पर दो महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। पंजाब ने भी इस पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा कि फिल्म के कुछ दृश्य और संवाद समस्या खड़ी कर सकते हैं। झा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि वह विभिन्न राजनीतिक निकायों द्वारा उठाई गई आपत्ति का सम्मान करते हुए अपनी फिल्म में कुछ परिवर्तन करने के लिए तैयार हैं। झा ने कहा, आपत्तियों के बाद हम कुछ परिवर्तन के लिये सहमत हो गए हैं। कुछ संवाद और दृश्य ऐसे हैं जिसमें संपादन कर दिया गया है। आरक्षण सिर्फ जरूरत नहीं बल्कि संवैधानिक सत्य भी है। फिल्म में इसे चित्रित करते समय हमने बहुत सतर्कता बरती है। फिल्म के निर्देशक प्रकाश झा ने कहा कि उन्हें राजनेताओं द्वारा एक आश्वासन मिला है कि महाराष्ट्र में यह फिल्म प्रदर्शित होने में कोई बाधा नहीं है। उत्तर प्रदेश के बारे में पूछे जाने पर झा ने कहा कि वह इस मुद्दे को मित्रतापूर्ण ढंग से सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, यह (प्रतिबंध) राजनीतिक कारणों से है। हम वहां लोगों से मामले पर विचार विमर्श कर रहे हैं। ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर हमेशा ही संदेह रहता है लेकिन हम बातचीत कर रहे हैं और मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। इससे ज्यादा मैं क्या कर सकता हूं। निर्देशक ने कहा कि उनकी फिल्म केवल आरक्षण के बारे में नहीं है बल्कि शिक्षा के बाजारीकरण के बारे में भी दिखाया गया है। इस बीच मुंबई पुलिस ने फिल्म के प्रमुख कलाकारों अमिताभ बच्चन और सैफ अली खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। एक ईमानदार कालेज प्रधानाचार्य की भूमिका निभाने वाले अमिताभ ने कहा है कि वह बंदूकों के साये में चलने से असहज महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मुंबई पुलिस से मुझे नोटिस मिला है जिसमें उसने चेतावनी दी है कि इस दिन से इस दिन के बीच घर के बाहर नहीं निकलूं क्योंकि एक राजनीतिक दल मेरे घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगा। यह सुरक्षित नहीं हो सकता है। मेरे साथ सुरक्षाकर्मी चल रहे हैं। फिल्म में दलित शिक्षक की भूमिका निभाने वाले सैफ के घर के बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्म, आरक्षण, प्रकाश झा, Film, Aarakshan, Prakash Jha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com