विज्ञापन

2 महीने बाद एग्‍जाम, हम करें तो क्‍या करें... FIITJEE के छात्रों का दर्द और मां-बाप बेबस, मनमानी पर क्‍या बता रहे एक्‍सपर्ट

नोएडा, गाजियाबाद, भोपाल, वाराणसी, दिल्ली और पटना में FIIT JEE कोचिंग सेंटर बंद हो गए हैं. दूसरे संस्‍थानों के बारे में भी कुछ पता नहीं है कि कब बंद हो जाएं. ऐसे में लाखों छात्रों के भविष्‍य पर संकट मंडरा रहा है. छात्रों के माता-पिता भी बेबस हैं, क्‍योंकि FIIT JEE की ओर से उन्‍हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है.

FIITJEE के सेंटर्स का रातों-रात बंद होने का सच क्‍या है?

नई दिल्‍ली:

उत्तर भारत में कम से कम आठ FIITJEE (फोरम फॉर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन) कोचिंग सेंटर पिछले एक हफ्ते में अचानक बंद हो गए हैं. 2 महीने बाद छात्रों की परीक्षाएं हैं, ऐसे में छात्रों का दर्द उनके चेहरे पर नजर आ रहा है. इधर, लाखों की फीस एडवांड में भरने के बाद भी पढ़ाई न होने के कारण माता-पिता बेबस हैं. उन्‍हें समझ ही नहीं आ रहा कि उनके बच्‍चों का भविष्‍य क्‍या होगा? FIITJEE के कोचिंग सेंटर क्‍या फिर खुलेंगे? अगर कोचिंग सेंटर नहीं खुलेंगे, तो एडवांड फीस का क्‍या होगा? इन्‍हीं सवालों के जवाब हमने शिक्षा क्षेत्र से जुड़े एक्‍सपर्ट से जानने चाहे. 

FIIT JEE के सेंटर्स बंद, उठे 6 बड़े सवाल

  • FIITJEE के सेंटर्स का रातों-रात बंद होने का सच क्‍या है?
  • बच्‍चों का भविष्‍य अधर में लटका जवाब कौन देगा. क्‍यों मैनेजमेंट सामने नहीं आ रहा? 
  • सेंटर बंद होने पर स्थिति स्‍पष्‍ट क्‍यों नहीं, छात्रों की आगे की पढ़ाई कब और कहां होगी? 
  • बच्‍चों का अधूरा कोर्स कौन पूरा कराएगा, क्‍या किसी दूसरे संस्‍थान में बच्‍चे होंगे ट्रांसफर? 
  • अगर किसी दूसरे संस्‍थान में पढ़ाया जाएगा, तो क्‍या फिर फीस देनी होगी?
  • क्‍या FIITJEE छात्रों की एडवांस फीस वापस करेगा और कब? 

FIITJEE मैनेजमेंट बच्‍चों के भविष्‍य के बारे में सोचे  

FIITJEE के एक टीचर ने बताया, 'ये समस्‍या बेहद गंभीर है, जिससे लाखों बच्‍चों के भविष्‍य पर बात आ गई है. FIIT JEE के मैनेजमेंट को इस पर ध्‍यान देना चाहिए. देखिए, मुझे अंदर क्‍या चल रहा है, ये तो नहीं पता, लेकिन कोई समस्‍या जरूर है. FIIT JEE का सिस्‍टम काफी स्‍टॉन्‍ग है. इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है. ऐसे में समस्‍या को जल्‍द से जल्‍द सुलझाना चाहिए, ताकि बच्‍चों के भविष्‍य से खिलवाड़ न हो.' 

Latest and Breaking News on NDTV

'हम FIITJEE के खिलाफ होंगे खड़े'  

भारतीय कोचिंग महासंघ के निदेशक केशव अग्रवाल ने कहा, 'ये बेहद दुर्भाग्‍यपूर्ण है, जिस तरह से  FIIT JEE ने अपने सेंटरों से पहले बेहद महत्‍वपूर्ण समय में बंद किया है. ऐसा नहीं होना चाहिए था, क्‍योंकि इससे अभिभावक और बच्‍चों दोनों का विश्‍वास खत्‍म होता है. इस स्थिति पर फेडरेशन नजर बनाए हुए है. हम स्‍टूडेंट के लिए स्‍टेंड भी लेना चाह रहे हैं. हालांकि, अभी हमारी प्राथमिकता ये है कि छात्रों का नुकसान परीक्षा के टाइप पर न हो. अभी JEE की बहुत महत्‍वपूर्ण परीक्षा चल रही है, आगे एडवांस परीक्षा भी होनी है. इन बच्‍चों के सामने विकट स्थिति बनी हुई है कि वे आखिर कहां जाएं? हम  FIITJEE के टीचर्स और स्‍टाफ को लेकर भी परेशान हैं, क्‍योंकि फरवरी से उनकी सैलरी कुछ परसेंट में आ रही थी और धीरे-धीरे वो आना बंद हो गई. सैलरी ने मिलने के कारण कुछ टीचरों ने इस्‍तीफा दे दिया और दूसरे सेंटरों को ज्‍वॉइन कर लिया है.' 

समस्‍या 2018 से ही शुरू हो गई थी- FIIT JEE के एक्‍स टीचर का दावा

FIIT JEE के एक एक्‍स टीचर हर्षित ने बताया, 'संस्‍थानों में समस्‍या 2018 से ही चल रही हैं. कई बार कम सैलरी आना और कई महीनों तक सैलरी न आना ये पिछले कई सालों से  FIIT JEE के सेंटरों में आम समस्‍या बनी हुई है. मुझे  FIIT JEE छोड़े काफी समय हो चुका है, लेकिन अभी तक इन्‍होंने मेरी ग्रेजुएटी समेत कई चीजें क्‍लीयर नहीं की हैं. मेरा 5 से 6 लाख रुपये आज तक FIIT JEE में अटका हुआ है. मैं दिल्‍ली के रोहिणी सेंटर में काम कर चुके हैं. मुझे लगता है कि  चेयरमैन डीके गोयल इस समस्‍या के लिए पूरी तरह से जिम्‍मेदार हैं. क्‍योंकि ऐसा सुनने में आया है कि उन्‍होंने कहीं और पैसा निवेश किया है, जिससे ये पूरी समस्‍या पैदा हुई है.'   

Latest and Breaking News on NDTV

'FIIT JEE में चल रहा था वन मैन शो' 

सुपर 30 के संस्‍थापक अभय अभयानंद ने बताया, 'FIIT JEE की समस्‍याओं के बारे में मुझे भी जानकारी मिल रही थी और एक एक्‍स आईपीएस ऑफिसर होने के नाते मैं कह रहा हूं कि ये वन मैन शो है. मुझे इस बात की जानकारी नहीं कि ये कोई कंपनी भी है या नहीं. लेकिन ये वन मैन शो यकीनन है. अगर वन मैन ऐसा कर रहा है, तो यकीनन उसका कोई प्‍लान है. मुझे ऐसा लग रहा है कि वो पैसा यहां से लेकर कहीं और निवेश कर रहे हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि FIIT JEE एक बेहतरीन संस्‍थान है और इसका आउटपुट अच्‍छा आता है. ये कभी दूसरे संस्‍थानों से कंपटीशन में भी नहीं उतरे. 

'FIITJEE को फीस तो लौटानी ही होगी, लेकिन...'

शिक्षाविद  डॉक्‍टर फुरकान कमर ने  FIIT JEE की समस्‍या पर कहा, 'बहुत दिनों से लोग ये डिमांड करते रहे हैं कि कोचिंग का बिजनेस काफी अनरेगुलेट है, जिसे रेगुलेट करने की जरूरत है. FIIT JEE के ये जो सेंटर बंद हो रहे हैं, इसके बाद ये डिमांड और बढ़ेगी. काफी संस्‍थान कोचिंग को एक खालिस बिजनेस के रूप में देखते हैं. वे अपनी फ्रेंचाइजी बांटते हैं और कहते हैं जब पिज्‍जा हट की फ्रेंचाइजी दी जा सकती है, तो हमारी क्‍यों नहीं. ये बिजनेस अच्‍छा चल रहा था, लेकिन 2018 में कोविड के समय वित्‍तीय समस्‍या शुरू हुई. इसके बाद टीचरों की सैलरी में देरी होने लगी. जहां तक छात्रों की फीस का सवाल है, वो मिल जाएगी. FIIT JEE ने एडवांड पैसे लेकर एक सर्विस देने का वादा किया था, जो उन्‍होंने नहीं किया, तो संस्‍थान को फीस वापस करनी पड़ेगी. हां, कोर्ट के चक्‍कर लगाने पड़ेंगे, लेकिन फीस वापस आ जाएगी. हालांकि, छात्रों की पढ़ाई का जो नुकसान हो रहा है, उसकी भरपाई नहीं हो पाएगी, ये बेहद दुखद है.' 

लाखों रुपये देने के बाद भी हमारे बच्‍चों के भविष्‍य पर सवाल

नेहा ने बताया कि उनकी बेटी FIIT JEE के नोएडा-62  वाले सेंटर में पढ़ाई कर रही है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से संस्‍थान बंद है. हालांकि, FIIT JEE की ओर से हमें लगातार मैसेज आ रहे हैं कि जल्‍द ही क्‍लासेस शुरू होंग, लेकिन कब ये नहीं बता रहे हैं. टीचर्स और बच्‍चों के जो व्‍हाट्सएप ग्रुप बने हुए हैं, उनमें लगातार मैसेज आ रहे है कि रेगुलर क्‍लास होंगी, लेकिन आकाश इंस्‍टीट्यूट में होंगी. अगर आकाश इंस्‍टीट्यूट में आगे की कोशिश होगी, तो वे अब अलग से पैसे लेंगे. हमने पहले ही 2.5 लाख रुपये  FIIT JEE को एडवांस में दे रखे थे. ऐसे में हम बेहद परेशान हैं. समस्‍या ये भी है कि आकाश, नीट के लिए तो अच्‍छी कोचिंग देता है, लेकिन आईआईटी के लिए इसका कोई बैकग्राउंड नहीं है.    

नोएडा, गाजियाबाद, भोपाल, वाराणसी, दिल्ली और पटना में FIIT JEE कोचिंग सेंटर बंद हो गए हैं. उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक केंद्र हाल ही में बंद होने वाला केंद्र था. अधिकारियों के मुताबिक, केंद्र प्रशासन ने शुरुआत में नोएडा से शिक्षकों की व्यवस्था करने की कोशिश की, लेकिन यह केवल कुछ दिनों तक ही चल सका. इसके बाद उन्हें संस्थान बंद करना पड़ा. कई अभिभावकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि निजी कोचिंग संस्थान ने उन्हें कोई नोटिस या उनका रिफंड नहीं दिया. कई तस्वीरों और वीडियो में अभिभावकों को संस्थान की अब बंद पड़ी शाखाओं के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें :- यूपी और दिल्ली में FIITJEE के कोचिंग सेंटर पर लगा ताला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com