विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2016

यूपी के बरेली में राहुल गांधी के रोडशो के दौरान हंगामा, SPG कमांडो से भिड़े कांग्रेस नेता

यूपी के बरेली में राहुल गांधी के रोडशो के दौरान हंगामा, SPG कमांडो से भिड़े कांग्रेस नेता
राहुल गांधी इन दिनों यूपी में 'किसान यात्रा' पर हैं (फाइल फोटो)
बरेली: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे राहुल गांधी राज्य में किसान यात्रा पर हैं. इस दौरान राहुल जब बरेली से गुजर रहे थे, तभी वहां हंगामा हो गया और पार्टी नेता राहुल गांधी की सुरक्षा में लगे एसपीजी कमांडो से ही भिड़ गए.

बरेली से मिल रही जानकारी के मुताबिक, राहुल के रोड शो के दौरान कांग्रेस नेता अमजद सलीम उन्हें माला पहनाने के लिए आगे बढ़े, लेकिन राहुल की सुरक्षा में लगे एसपीजी कमांडो ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद पार्टी नेता सुरक्षाकर्मियों से ही भिड़ गए, मामला इतना बढ़ा कि खुद राहुल गांधी को बीच-बचाव के लिए सामने आना पड़ा. मामला शांत होने पर राहुल का रोड शो आगे बढ़ गया.

इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पुवांया में बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर गायों को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देवरिया से यहां तक की अपनी किसान यात्रा के दौरान उन्होंने गायों की दुर्दशा देखी है और गोरक्षा का दम भरने वाली बीजेपी तथा संघ उनकी सुध नहीं ले रहे हैं.

राहुल ने मंगलवार शाम पुवांया में आयोजित खाट सभा में किसानों से कहा 'बीजेपी और आरएसएस के लोग गायों को लेकर राजनीति करते हैं, जबकि देवरिया से यहां तक मैने गायों की दुर्दशा देखी है. (नरेंद्र) मोदी जी ने गायों को चुनावी स्टंट बना रखा है.' उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में गायें सड़कों पर मरने को मजबूर हैं और कोई तथाकथित गोरक्षक उनकी सुध नहीं ले रहा है. दरअसल, गायें आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि सियासत का औजार बनायी जा रही हैं.

राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने पिछले लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कहा था कि वह हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे और काले धन के 15-15 लाख रुपये हर नागरिक को दिए जाएंगे, लेकिन किसी को ना तो रोजगार मिला और ना ही किसी के खाते में 15 लाख रुपये आए.

उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की सरकार ही है जो अगर कुछ कहती है तो उसे करती भी है. कांग्रेस ने वर्ष 2008 में किसानों का 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था और जिस दिन हिन्दुस्तान में कांग्रेस की सरकार बनेगी हम दस दिन के अंदर कर्ज माफ करके दिखा देंगे.

राहुल ने कहा कि वह झूठ बोलने या बीजेपी की तरह कोरा आश्वासन देने नहीं, बल्कि किसान के दिल का दर्द समझने आए हैं. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों की हरसम्भव मदद की जाएगी.'

उन्होंने कहा कि साल 2014 में मोदी ने वादा किया था कि वह किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए अनाज और गन्ने के वाजिब दाम दिलाएंगे, लेकिन स्थिति यह है कि हिन्दुस्तान के किसान को लाभकारी मूल्य तो दूर, लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है.

राहुल ने कहा कि 27 साल से उत्तर प्रदेश में साइकिल (सपा) और हाथी (बसपा) की सरकार आई. यह दोनों ही सरकारें सिर्फ चुनिंदा लोगों या जातियों के लिए ही काम करती हैं. बसपा में यह लाभ केवल मायावती को होता है, क्योंकि चुनाव के समय वह प्रत्याशियों को लूटती हैं और चुनाव जीतने के बाद उनका विधायक अपने क्षेत्र में लूट खसोट मचाता है.

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा 'आप लोगों ने एक युवा नेता को मुख्यमंत्री चुना है. साढ़े चार साल में यह युवा नेता वहीं का वहीं खड़ा है. पूरे प्रदेश में गुंडागर्दी चरम पर है. ऐसे में प्रदेश का मजबूर युवा अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो सकता.' (एजेंसी इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, राहुल गांधी का रोड शो, बरेली, अमजद सलीम, एसपीजी कमांडो, किसान यात्रा, Rahul Gandhi, Rahul's Road Show, Barielly, Amjad Saleem, SPG, Kisan Yatra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com