विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2023

Photos: MCD में AAP और BJP पार्षदों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, सदन की गरिमा पर बड़ा आघात

बीजेपी और आप पार्षदों के बीच नगर निगम सदन में हाथापाई और हंगामे के कुछ घंटों बाद दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने शुक्रवार को बीजेपी के कुछ सदस्यों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है.

Photos: MCD में AAP और BJP पार्षदों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, सदन की गरिमा पर बड़ा आघात
एमसीडी हाउस में जमकर चले लात-मुक्के
नई दिल्ली:

दिल्ली नगर निगम (MCD) की एक महत्वपूर्ण बॉडी, स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के चुनाव में हुए हंगामे के दौरान आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के बीच मारपीट हुई. 

l35ekg5oएमसीडी हाउस में लड़ाई तब शुरू हुई जब मेयर शैली ओबेरॉय ने प्रमुख नगरपालिका समिति के छह सदस्यों के चुनाव में एक वोट को अवैध घोषित किया.
3up9evqgएक वोट को अमान्य घोषित करने के बाद, ओबेरॉय नाराज BJP पार्षदों के निशाने पर आ गईं. बीजेपी पार्षदों ने उन पर चिल्लाते हुए कहा, "तुम अपने होश में नहीं हो."
r82rup9oदोनों पक्षों के पार्षदों ने चिल्लाने के साथ ही एक दूसरे को घूंसे, लात, थप्पड़  जड़े और धक्का दिया. सदन में पूरी तरह से अराजकरता फैली हुई थी.
nkee6ah8
कुछ बीजेपी पार्षदों ने "जय श्री राम" के नारे लगाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की. वहीं आप के पार्षदों ने "आम आदमी पार्टी जिंदाबाद, अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाए."
r49dnnv8हंगामे के दौरान, दिल्ली नगर निगम (MCD) हाउस की कार्यवाही को 27 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया. सदन में एक पार्षद अशोक मनु गिर पड़े जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
d44646uआप विधायक आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी के पार्षदों ने तब दिल्ली के मेयर पर हमला कर दिया जब उन्हें लगा कि उनकी पार्टी चुनाव हार जाएगी. उन्होंने कहा कि मेयर को सदन से भागना पड़ा.
d6f778dgमेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, "ये एक काला दिन है. संविधान का मजाक उड़ाया गया, सदन ने एक काला दिन देखा. हमने बीजेपी पार्षदों को बुलाया और उनकी मांगों के बारे में पूछा और हमने फिर से चुनाव करवाया, लेकिन फिर भी उन्होंने मुझ पर हमला किया."
j46nkv2oस्थायी समिति के छह सदस्यों के लिए चुनाव प्रक्रिया सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई और दोपहर 2:30 बजे संपन्न हुई. मतगणना 10 मिनट बाद शुरू हुई और दो घंटे से अधिक समय तक चली.
dbblh9r8आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, "आज हमने जो देखा वह कल्पना से परे है. जैसे ही मेयर ने नतीजों की घोषणा शुरू की, बीजेपी पार्षदों ने हमारे मेयर और सिविल डिफेंस स्टाफ पर हमला करना शुरू कर दिया." उन्होंने कहा, "वह किसी तरह बच निकलीं और एक सिविल डिफेंस कर्मी ने अपना हाथ दिखाया जिसमें काटने के निशान थे. जिस तरह से उन्होंने हमारे मेयर पर हमला किया, हम कानूनी कार्रवाई करेंगे."
776okev8स्थायी समिति के पास परियोजनाओं को वित्तीय स्वीकृति देने, कई मुद्दों पर उप समितियों का गठन करने और नीतियों को अंतिम रूप देने की शक्तियाँ हैं.
i733fpmएमसीडी हाउस में बुधवार रात को भी हंगामा हुआ था और बीजेपी और आप के सदस्यों ने आपस में मारपीट की थी और एक-दूसरे पर प्लास्टिक की बोतलें फेंकी थीं. जनवरी में भी आप और बीजेपी के पार्षदों ने एक-दूसरे पर उस वक्त घूंसे बरसाए थे, जब मेयर चुनने के लिए वोटिंग हुई थी. कई बार मेयर का चुनाव टालना पड़ा.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com