कृषि बिल (Farm Bills) के खिलाफ देशभर के किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. पंजाब-हरियाणा में भी किसान पिछले कई दिनों से कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. कृषि विधेयक (Agriculture Bills) के विरोध में शनिवार को किसान मजदूर संघर्ष समिति का पंजाब के अमृतसर में 'रेल रोको' आंदोलन जारी है. समिति ने बिल के विरोध में 24 से 26 सितंबर तक 'रेल रोको' आंदोलन चलाया है. रेल रोको आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने शुक्रवार को कई ट्रेनों का रद्द कर दिया था. आज आंदोलन का अंतिम दिन है. प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर टेंट लगाकर बैठे हुए हैं. इससे पहले, शुक्रवार को देशभर के किसानों ने कृषि विधेयक के विरोध में 'भारत बंद' बुलाया. इस दौरान, किसानों ने विभिन्न जगहों पर चक्का जाम किया गया. कई राजनीतिक दल भी विधेयक को 'किसान-विरोधी' करार देते हुए किसानों के समर्थन में आ खड़े हुए हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने हरियाणा और पंजाब में आज से धान/चावल खरीद शुरू करने के आदेश जारी किए.
Orders for the commencement of procurement operations for paddy/rice in Haryana and Punjab, from today have been issued: Union Ministry of Consumer Affairs, Food & Public Distribution pic.twitter.com/kEN43INkZC
- ANI (@ANI) September 26, 2020
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के विरोध का समर्थन करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा किसानों पर किए जा रहे अत्याचार और शोषण के ख़िलाफ़, आइये साथ मिलकर आवाज़ उठाएं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव एस एस पंधेर ने कहा, "अकाली दल एक स्पष्ट रुख नहीं अपना रही है. वह गठबंधन का हिस्सा बने रहने की कोशिश कर रही है और राजनीति कर रही है."
Punjab: Kisan Mazdoor Sangharsh Committee continues 'rail roko' agitation in Amritsar, in protest against #FarmBills.
- ANI (@ANI) September 26, 2020
"Akali Dal is not taking an unequivocal stand. They're trying to remain part of alliance & doing politics", says SS Pandher, General Secretary of the Committee pic.twitter.com/DVnyBlRiTd
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कृषि विधेयक के विरोध में शनिवार को किसान मजदूर संघर्ष समिति का पंजाब के अमृतसर में 'रेल रोको' आंदोलन जारी है. समिति ने बिल के विरोध में 24 से 26 सितंबर तक 'रेल रोको' आंदोलन चलाया है.