विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2011

फरीदाबाद में तीन लोगों की गला दबाकर हत्या

फरीदाबाद: फरीदाबाद के एसजीएम नगर में एक ही परिवार के तीन लोगों की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। इस घर में पप्पू चौधरी अपने परिवार के साथ रहते थे। पड़ोसियों के मुताबिक उन्हें इस घटना का पता तब चला जब इस हत्याकांड में बचा दो साल का बच्चा उनके घर रोता हुआ आया। जब पड़ोसी इस परिवार के घर पहुंचे तो वहीं तीन लोगों के शव मिले जिनमें पप्पू चौधरी के साथ उनकी पत्नी और चार साल की बेटी के शव थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में लग रहा है कि हत्या करने वाला शख्स परिवार को जानता था क्योंकि घर में लूटपाट जैसी कोई घटना नहीं हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फरीदाबाद, तीन लोग, हत्या