
मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को विशेष विमान के जरिए भारत लाया जा रहा है. पाकिस्तानी मूल के 64 वर्षीय कनाडाई नागरिक राणा को लॉस एंजिलिस के ‘मेट्रोपोलिटन डिटेंशन सेंटर' में रखा गया था. प्रत्यर्पण से बचने के राणा के आखिरी प्रयास के विफल होने के बाद उसे भारत लाया जा रहा है, क्योंकि अमेरिकी उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों ने उसके आवेदन को खारिज कर दिया है.
सवाल- तहव्वुर राणा कौन है?
जवाब: तहव्वुर हुसैन राणा एक पाकिस्तानी-कनाडाई मूल का नागरिक है. वह पेशे से एक बिजनेसमैन और डॉक्टर है. हालांकि वह 2008 के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड होने के लिए कुख्यात है.
सवाल- तहव्वुर राणा का मुंबई हमले से क्या संबंध है?
जवाब: अमेरिकी अदालत के मुताबिक मुंबई हमले का मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा था. उसने दुबई से मुंबई यात्रा कर घटनास्थल की रेकी की थी. वह पाकिस्तान के खुफिया विभाग आईएसआई से जुड़ा हुआ था. पुलिस की जांच के मुताबिक तहव्वुर राणा मुंबई हमले के पांच दिन पहले मुबंई के पवई में था.
सवाल- तहव्वुर राणा अमेरिका कैसे पहुंचा?
जवाब: तहव्वुर राणा ने पाकिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई की थी. वह पाकिस्तानी आर्मी में बतौर डॉक्टर कार्यरत था, लेकिन बाद में वह कनाडा चला गया वहां उसने नागरिकता भी प्राप्त कर ली. इसके बाद वह अमेरिका के शिकागो में रहने लगा जहां वह विभिन्न बिजनेस में डील कर रहा था.
सवाल- तहव्वुर राणा को भारत कैसे लाया जा रहा है?
जवाब: अमेरिका की एक संघीय अदालत ने तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी. राणा वर्तमान में लॉस एंजिल्स की जेल में हिरासत में था, आज वह भारत आ रहा है.
सवाल- तहव्वुर राणा के साथ भारत में क्या होगा, उसे कहां रखा जाएगा?
जवाब: भारत में लाए जाने पर, तहव्वुर राणा को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की हिरासत में लिया जाएगा. उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी, और उसे उच्च सुरक्षा वाली जेल में रखा जाएगा. उनसे पूछताछ के माध्यम से मुंबई हमले से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित करने का प्रयास किया जाएगा.
सवाल- तहव्वुर राणा से खुफिया एजेंसियां क्या जानना चाहती हैं?
जवाब: भारतीय खुफिया एजेंसियां राणा से मुंबई हमले की साजिश के पीछे के अन्य मुख्य साजिशकर्ताओं के बारे में जानकारी हासिल करना चाहती है. लश्कर-ए-तैयबा और आईएसआई के बीच संबंधों की विस्तृत जानकारी हासिल करना भी भारतीय खुफिया एजेंसी का उद्देश्य होगा.
सवाल- तहव्वुर राणा से कौन से अधिकारी करेंगे पूछताछ?
जवाब: तहव्वुर राणा से पूछताछ मुख्य रूप से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अधिकारी करेंगे. इसके अलावा, खुफिया ब्यूरो (IB) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के अधिकारी भी उनकी पूछताछ में शामिल हो सकते हैं. पूछताछ के दौरान, उच्च सुरक्षा मानकों का पालन किया जाएगा.
सवाल- तहव्वुर राणा का पाकिस्तान-कनाडा कनेक्शन क्या है?
जवाब: तहव्वुर राणा का पाकिस्तान से गहरा संबंध है, क्योंकि उसने वहां चिकित्सा की पढ़ाई की और पाकिस्तानी सेना में सेवा दी. कनाडा जाने के बाद उसने वहां की नागरिकता प्राप्त की और फिर वह अमेरिका में बस गया. उसके पाकिस्तान, कनाडा और अमेरिका में संबंधों का उपयोग मुंबई हमले की साजिश में विभिन्न नेटवर्क बनाने के लिए किया था.
सवाल- तहव्वुर राणा और डेविड कोलमेन हेडली की दोस्ती कैसे हुई?
जवाब: तहव्वुर राणा और डेविड कोलमेन हेडली की दोस्ती बहुत पुरानी थी. राणा ने ही हेडली को मुंबई भेजकर घटनास्थल की रेकी करवायी थी. हालांकि बाद में हेडली में राणा के खिलाफ बयानबाजी कर उसको धोखा दे दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं