विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2024

सिंदूर न लगाने को लेकर 5 साल से मायके में रह रही पत्नी, कोर्ट ने पति के पास लौटने का दिया आदेश

पत्नी पिछले पांच साल से अपने मायके में रह रही थी. पति ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि वह सिंदूर नहीं लगाती थी. इसके बाद वो बच्चों को लेकर मायके चली गई थी और पांच साल से वहीं रह रही थी.

सिंदूर न लगाने को लेकर 5 साल से मायके में रह रही पत्नी, कोर्ट ने पति के पास लौटने का दिया आदेश
प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्यप्रदेश के इंदौर में एक परिवार का रोचक मामला सामने आया है. दरअसल, एक पारिवारिक मामले में फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने महिला को अपने पति के पास वापस लौटने का आदेश दिया है और साथ ही तत्काल प्रभाव से मांग में सिंदूर लगाने के लिए भी कहा है. अपना फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने यह भी कहा कि सिंदूर लगाना पत्नी का धार्मिक दायित्व होता है. 

जानकारी के मुताबिक पत्नी पिछले पांच साल से अपने मायके में रह रही थी. पति ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि वह सिंदूर नहीं लगाती थी. इसके बाद वो बच्चों को लेकर मायके चली गई थी और पांच साल से वहीं रह रही थी. मामले की सुनवाई के दौरान इंदौर की फैमिली कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पत्नी को सिंदूर लगाने और पति के पास वापस लौटने का आदेश दिया है. 

कोर्ट ने 11 पेज के अपने फैसले में कहा कि सिंदूर, शादीशुदा होने की निशानी होता है और उससे पता चलता है कि महिला विवाहित है. यदि शादीशुदा होने के बावजूद कोई महिला सिंदूर नहीं लगाती है यह एक तरह की क्रूरता है. 

यह भी पढ़ें : गोवा बोलकर हनीमून के लिए अयोध्या ले गया पति, लौटते ही बीवी ने ठोका तलाक का केस

यह भी पढ़ें : वैवाहिक विवाद में अदालत की सुनवाई से नाखुश व्यक्ति ने न्यायाधीश की कार में तोड़फोड़ की

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
दिल्ली सरकार ने बस मार्शल्स की नियुक्ति को लेकर पास किया कैबिनेट नोट, LG को आज ही भेजेंगे
सिंदूर न लगाने को लेकर 5 साल से मायके में रह रही पत्नी, कोर्ट ने पति के पास लौटने का दिया आदेश
परिवार से माफी मांगता हूं.... सुसाइड नोट लिख कानपुर के पत्रकार ने लगा ली फांसी, ये है वजह
Next Article
परिवार से माफी मांगता हूं.... सुसाइड नोट लिख कानपुर के पत्रकार ने लगा ली फांसी, ये है वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com