विज्ञापन

Air India की फ्लाइट का पुराना वीडियो हालिया घटना का बताकर वायरल

वायरल क्लिप पुरानी है और इस साल जनवरी से इंटरनेट पर मौजूद है.

Air India की फ्लाइट का पुराना वीडियो हालिया घटना का बताकर वायरल

दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट के टॉयलेट जाम होने पर शिकागो वापस लौटने की खबरों के बीच, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे यूजर्स इसी घटना का बता रहे हैं.

इसे किसने शेयर किया?: सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ  The Indian Express, Times Now, Mirror Now, The Tribune, News9,  जैसे न्यूज वेबसाइट्स ने भी इसी दावे पर रिपोर्ट शेयर की है.

(दावे को देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें.)

Latest and Breaking News on NDTV

(इस तरह की अन्य पोस्टों के अर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

क्या यह दावा सही है?: नहीं, यह दावा भ्रामक है. वायरल क्लिप पुरानी है और इस साल जनवरी से इंटरनेट पर मौजूद है और इसका एयर इंडिया की हालिया फ्लाइट की घटना से कोई संबंध नहीं है.

हमने सच का पता कैसे लगाया ?: हमने वायरल क्लिप के कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च किया और पाया कि यही वीडियो एक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर अपलोड किए गए थे.

यह वीडियो 6 जनवरी को पोस्ट किया गया था और इसके कैप्शन में लिखा था, "लंदन गैटविक में एयर इंडिया के विमान में सवार यात्रियों को 7 घंटे तक बैठने के बाद बताया गया कि यह उड़ान रद्द कर दी गई है. "

अन्य सोर्स: टीम वेबकूफ को 6 जनवरी को 'crime.ldn' नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की गई यही वीडियो मिली.

इसके कैप्शन से यह भी पता चलता है कि इसमें एयर इंडिया के विमान में सवार यात्रियों को सात घंटे तक खड़े रहने के बाद उड़ान रद्द होने की घोषणा पर गुस्सा जाहिर करते हुए देखा जा सकता है.

एयर इंडिया की दिल्ली-शिकागो उड़ान के बारे में: एयरलाइन ने पुष्टि की है कि शिकागो से दिल्ली जाने वाली उसकी उड़ान को इसलिए वापस लौटना पड़ा था क्योंकि उसके ज्यादातर शौचालय जाम हो गए थे और काम नहीं कर रहे थे.

एयर इंडिया ने कहा कि शौचालय में चिथड़े, कपड़े, पॉलीथीन बैग जैसी चीजें फ्लश किए जाने के बाद शौचालय जाम हो गए थे.

निष्कर्ष: यह साफ है कि वीडियो पुरानी है और इसे गलत तरीके से एयर इंडिया की उस उड़ान से जोड़ा जा रहा है जिसे जाम हुए शौचालयों की वजह से शिकागो लौटना पड़ा था.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

यह खबर मूल रूप से Quint द्वारा प्रकाशित की गई थी, और इसे शक्ति कलेक्टिव के अंतर्गत NDTV ने पुनर्प्रकाशित किया है. 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: