विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2017

नये यूजर को अकाउंट खोलने के लिए आधार देना होगा जरूरी? फेसबुक ने दिया यह बड़ा बयान

भारत में नए यूजर्स से अपने आधार कार्ड में लिखे गए नाम डालने को कहने के एक दिन बाद फेसबुक ने सफाई दी है.

नये यूजर को अकाउंट खोलने के लिए आधार देना होगा जरूरी? फेसबुक ने दिया यह बड़ा बयान
फेसबुक ने आधार को लेकर दिया ये बयान
नई दिल्ली: सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक द्वारा नये यूजर को अकाउंट खोलने के लिए आधार कार्ड इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करने वाली खबर को लेकर ये अफवाह उठी थी कि क्या फेसबुक भारतीय ग्राहकों का आधार डेटा इकट्ठा कर रहा है. मगर अब भारत में नए यूजर्स से अपने आधार कार्ड में लिखे गए नाम डालने को कहने के एक दिन बाद फेसबुक ने सफाई दी है. फेसबुक ने गुरुवार को कहा कि वह लोगों के आधार आंकड़ों को इकट्ठा नहीं कर रही है. 

दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने कहा कि उसने एक छोटा सा परीक्षण किया था, जिसमें यूजर्स को अपना असली नाम चुनने में मदद के लिए आधार नंबर में दर्ज नाम डालने की सलाह दी गई थी, ताकि वे अपने मित्रों और परिजनों से आसानी से जुड़ सकें.

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों फेसबुक नए यूजर्स से कह रहा, आधार में दर्ज नाम ही इस्तेमाल करें

कंपनी ने एक बयान में कहा, "कुछ लोगों ने इस परीक्षण की व्याख्या लोगों की आधार से जुड़ी जानकारियां इकट्ठी करने से की है.. जो सही नहीं है. आगे बयान में कहा गया, "यह परीक्षण जो अब पूरा हो चुका है, इसमें खाता खोलने के लिए एक अतिरिक्त भाषा का विकल्प जोड़ा गया था तथा मित्रों और रिश्तेदारों द्वारा आसानी से पहचाने जाने के लिए आधार कार्ड में दर्ज नाम डालने की सलाह दी गई थी."

फेसबुक ने हालांकि इस परीक्षण के तहत यूजर्स के आधार नंबर की मांग नहीं थी. बता दें कि फेसबुक के भारत में 21.7 करोड़ से ज्यादा मासिक सक्रिय यूजर्स हैं, जबकि दुनिया भर में कुल 2.1 अरब मासिक हैं. 

VIDEO: सचिन तेंदुलकर ने फेसबुक पर की अपील- भारत को खेलकूद वाला देश बनाएं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com